IPL 2023: आईपीएल का 42वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाल मचाते हुए 53 गेंद पर शतक ठोक दिया। यह इस सीजन का तीसरा शतक है। उन्होंने शतक पूरा करने तक 13 चौके और 6 छक्के लगाए और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। जायसवाल से पहले इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक और केकेआर के वेंकटेश अय्यर शतक बना चुके हैं।
यशस्वी जायवाल अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने आए थे। एक तरफ से विकेट गिरते गए, लेकिन जायसवाल ने बेखौफ बल्लेबाजी जारी रखी। शतक के बाद भी इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी। वह 62 गेंद पर 124 रन बनाकर वापस लौटे। उन्होंने इस पारी में कुल 16 चौके और 8 छक्के लगाए हैं।
और पढ़िए – DC vs SRH: दिल्ली की एक और हार, सन राइजर्स ने 9 रनों से दी शिकस्त
इस शतक के साथ यशस्वी जायसवाल ने अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है।
आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
124 – यशस्वी जायसवाल (RR) बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस, आज
120* – पॉल वाल्थाटी (PBKS) बनाम सीएसके, मोहाली, 2011
115 – शॉन मार्श (PBKS) बनाम आरआर, मोहाली, 2008
114* – मनीष पांडे (RCB) बनाम डेक्कन चार्जर्स, सेंचुरियन, 2009
मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैसमन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए हैं। अब मुंबई के लिए जीतना है तो उसे 213 रन बनाने होंगे। यह आईपीएल इतिहास का 1 हजार वां मुकाबला भी है। इस लीग के पहले मैच में ब्रैंडन मैक्कलम ने शतक ठोका था।
यशस्वी जायसवाल की पिछली चार पारियां
124(62) बनाम MI, मुंबई
77(43) बनाम सीएसके, जयपुर
47 (37) बनाम आरसीबी, बैंगलोर
44(35) बनाम एलएसजी, जयपुर
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), इशान किशन (WK), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, अरशद खान
और पढ़िए – क्या धोनी को संन्यास वापस लेकर खेलना चाहिए WTC Final? रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By