IPL 2023, MI vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार शाम को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिया और मुंबई के हाथों से जीत छीन ली। मैच में शुरुआत में लग रहा था कि मुंबई इंडियंस इसे आसानी से जीत जाएगी। लेकिन धीरे-धीरे ये उनकी पकड़ से बाहर होता गया। इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा निराश दिखे और उन्होंने गलतियों का जिक्र किया।
हमनें कुछ गलतियां की- रोहित शर्मा
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार शुरुआत की। टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के 10 ओवर में ही चार विकेट गंवा दिए। लेकिन बाद में सैम कुरेन और हरप्रीत सिंह की धाकड़ पारियों के चलते मैच उनके हाथों से निकलता गया। टीम ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान भी कोशिश की लेकिन वह जीत नहीं पाई।
और पढ़िए – IPL 2023, DC vs SRH: हैदराबाद में गेंदबाज दिखाएंगे कमाल या बल्लेबाज मचाएंगे धमाल? जानें रिकॉर्ड्स और लाइव पिच रिपोर्ट
इस हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि ‘हां, थोड़ी निराशा हुई, हमने मैदान में कुछ गलतियां कीं जो हो सकती हैं, हम इस पर ज्यादा गौर नहीं करेंगे। बस अपना सिर ऊंचा रखें, हमने तीन जीते हैं और तीन हारे हैं, इस समय काफी इवन-स्टीवंस हैं। टूर्नामेंट में काफी समय बचा है। हम नीचे नहीं देख सकते और चीजों के बारे में चिंता करना शुरू कर देते हैं। हां, हम आज शीर्ष पर नहीं आए। हमने कुछ गलतियां कीं लेकिन पीछे जाकर देखने के लिए कुछ है।
अर्शदीप सिंह ने की शानदार गेंदबाजी- रोहित शर्मा
वहीं रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव और कैमरुन ग्रीन की भी तारीफ की उन्होंने कहा कि – ‘उन दोनों खिलाड़ियों ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे काफी खुश हूं और उन्होंने हमें अंत तक खेल में बनाए रखा। अर्शदीप ने आखिरी कुछ ओवरों में जिस तरह से गेंदबाजी की, उसका श्रेय जाता है।’
और पढ़िए – IPL 2023: ‘हमेशा मुश्किल रहेगा’, 49 रनों से बड़ी हार पर क्या बोले कप्तान नितीश राणा?
मैच का लेखा-जोखा
मैच में पॉवरप्ले के बाद 58/1 का स्कोर बनाने वाली पंजाब किंग्स ने 83 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए।मुश्किल घड़ी में कप्तान कर्रन और हरप्रीत भाटिया (41) ने मिलकर 50 गेंदों में 92 रन की साझेदारी की। अंत में जितेश शर्मा ने 7 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।जवाब में ग्रीन और सूर्यकुमार ने अर्धशतक लगाए, लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी रहे। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By