---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘आप ऐसा नहीं कर सकते’ शुभमन गिल की धीमी पारी पर जमकर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कही ये बात

IPL 2023, GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच गुजरात टाइटंस से अंतिम ओवर में जीत हासिल की। इस मैच में गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 67 रनों की पारी खेली हालांकि ये काफी धीमी थी और इसे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 15, 2023 11:47
Share :
IPL 2023 Shubman Gill Virender Sehwag

IPL 2023, GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच गुजरात टाइटंस से अंतिम ओवर में जीत हासिल की। इस मैच में गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 67 रनों की पारी खेली हालांकि ये काफी धीमी थी और इसे लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्हें लताड़ लगाई है।

शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट काफी कम

व्हाइट बॉल क्रिकेट में गिल की बल्लेबाजी के साथ यह समस्या रही है, खासकर टी20 में। उनका फिनिशिंग दर बहुत ही कम है और सबसे खराब है, वह बीच के ओवरों में काफी धीमे हो जाते हैं, जिससे टीम की प्रगति को नुकसान पहुंचता है।

---विज्ञापन---

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पावरप्ले के बाद गिल के स्ट्राइक रेट की ओर इशारा किया और कहा कि उन्हें व्यक्तिगत मील के पत्थर तक पहुंचने के बारे में नहीं सोचना चाहिए और इसके बजाय परिस्थितियों के अनुसार खेल को ठीक करना शुरू करना चाहिए। उन्होंने गिल को चेतावनी भी दी की अगर ऐसा ही रहा तो क्रिकेट उन्हें जोरदार थप्पड़ मारेगा।

और पढ़िए PAK vs NZ: टी20 सीरीज में कौन करेगा ओपनिंग? बाबर आजम ने अपने प्लान का किया खुलासा

---विज्ञापन---

उन्होंने अर्धशतक के बाद ही पकड़ी रफ्तार- सहवाग

क्रिकबज पर बोलते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि – ‘उन्होंने 49 गेंदों में 67 रन बनाए लेकिन वह अपने अर्द्धशतक तक कब पहुंचे? उन्होंने शायद 41-42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद 7-8 गेंदों में उन्होंने 17 और रन बनाए। उनके अर्धशतक के बाद तेजी आई। अगर ऐसा भी नहीं हुआ होता तो जीटी आखिरी ओवर में 7 के बजाय शायद 17 का पीछा कर रहा होता।”

वीरेंद्र सहवाग यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि – ‘आप यह नहीं सोच सकते कि मुझे एक अर्धशतक बनाने दें और हम वैसे भी मैच जीतेंगे। यह क्रिकेट है। जिस क्षण आप टीम के बजाय अपने प्रदर्शन के बारे में सोचते हैं, आपको क्रिकेट से एक करारा तमाचा मिलता है। जब वह पचास के करीब था तभी 200 के स्ट्राइक रेट से खेलता तो वह ये उपलब्धि जल्दी हासिल कर लेता और टीम के लिए कुछ गेंदे भी बचाता।’

और पढ़िए IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ धमाल मचाएगा ये विस्फोटक खिलाड़ी, Lockie Ferguson ने किया दावा

मैच का लेखा-जोखा

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे।टीम की ओर से मैथ्यू शॉर्ट (36) सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे।154 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी गुजरात टाइटंस टीम ने 3 विकेट खोकर ही आसान जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप, रबाडा, सैन कर्रन और हरप्रीत ने 1-1 विकेट लिए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 14, 2023 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें