---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2023: ‘मैदान में 22 फील्डर भी लगाने पर सूर्या को नहीं रोक सकते’, पाकिस्तान से आया ये बड़ा बयान

IPL 2023: आईपीएल 2023 के तहत मोहाली में खेले गए 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 215 रनों का टारगेट सेट किया था। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में ही इस टार्गेट को आसानी […]

Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: May 4, 2023 17:55
Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

IPL 2023: आईपीएल 2023 के तहत मोहाली में खेले गए 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 215 रनों का टारगेट सेट किया था। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में ही इस टार्गेट को आसानी से अपने नाम कर लिया। सूर्या कुमार यादव ने 66 जबकि ईशान किशन ने 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस मैच के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है।

दानिश कनेरिया ने सूर्या की तारीफ में दिया ये बयान

पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान दानिश कनेरिया ने कहा कि सूर्यकुमार यादव जिस तरह से गैप को ढूंढ लेते हैं, उसकी वजह से वो बाकी बल्लेबाजों से काफी अलग नजर आते हैं। जिस तरह से सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी की, शिखर धवन को कोई आइडिया नहीं था कि वो क्या करें।

---विज्ञापन---

22 फील्डर होने पर भी सूर्या गैप तलाश लेंगे

दानिश कनेरिया ने पंजाब किंग्स के खिलाप सूर्या की 66 रनों की पारी को लेकर कहा कि ’11 खिलाड़ियों को तो भूल जाइए, अगर 22 फील्डर भी हों ना तब भी सूर्यकुमार यादव काफी आसानी से गैप ढूंढ लेंगे। उन्होंने प्वॉइंट के ऊपर से छक्का लगाया और उसके बाद फ्लिक शॉट के जरिए भी गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया। गेंदबाजों के पास कोई जगह ही नहीं बचती है जहां पर वो उन्हें गेंदबाजी करें।’

सूर्या ने पलटा था मैच

मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में सूर्या का अहम योगदान था। पावर प्ले के अंदर 2 विकेट गिरने के बाद सूर्या मैदान पर आए थे। टीम मुश्किल वक्त में थी। ऐसे में सूर्या ने मोर्चा संभाला और सिर्फ 31 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रनों की जबरदस्त पारी खेली। हालांकि आखिर में जब मैच फिनिश करने की बारी आई तब वो आउट हो गए, लेकिन अंत में टिम डेविड और तिल वर्मा ने मैच फिनिश किया।

---विज्ञापन---
First published on: May 04, 2023 05:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.