नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 का खिताब जीत लिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ सोमवार को रिजर्व डे पर खेले गए मैच में सीएसके 5 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल कर पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी। सीएसके को आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 10 रन की दरकार थी, करोड़ों दर्शकों की सांसें अटकी थीं, लेकिन रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पांचवीं पर छक्का और छठी पर चौका ठोक टीम को इतनी शानदार जीत दिलाई कि क्रिकेटप्रेमियों की नसें रोमांच से लबरेज हो गईं। सीएसके की इस जीत के बाद डगआउट में बैठे धोनी खुशी से झूम उठे। उन्होंने दौड़ते हुए आए रवींद्र जडेजा को गले लगा लिया। धोनी ने अब सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।
RAVINDRA JADEJA 🔥🔥
---विज्ञापन---TAKE. A. BOW 🫡🫡#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @imjadeja pic.twitter.com/7gyAt62hdn
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
---विज्ञापन---
इससे पहले एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाला। सीएसके की बल्लेबाजी के सिर्फ 3 गेंद बाद बारिश आ गई। हालांकि बारिश रुकी और रात 12.10 बजे मैच शुरू हुआ। मैच को 15 ओवर का कर दिया गया, जबकि टार्गेट 171 रन रखा गया।
MS Dhoni lifting Ravindra Jadeja after the win.
Picture of the day! pic.twitter.com/aReiJumtuG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 29, 2023
𝗣𝗥𝗘𝗦𝗘𝗡𝗧𝗜𝗡𝗚 𝗧𝗛𝗘 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗢𝗙 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟯
CONGRATULATIONS CHENNAI SUPER KINGS 👏👏#CSKvGT | #Final | @ChennaiIPL pic.twitter.com/PaMt4FUVlw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जमकर तूफान मचाया। साई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके-6 छक्के ठोक 96 रन ठोक डाले। साई की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें ऋद्धिमान साहा के 54, शुभमन गिल के 39 और हार्दिक पांड्या के नाबाद 21 रन शामिल रहे।
Update from Ahmedabad 👇
Next Pitch inspection to take place at 11:30 PM IST.#TATAIPL | #Final | #CSKvGT https://t.co/qMKnTAoDsb
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस के बाद कहा- बारिश की भविष्यवाणी के साथ हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच लंबे समय से ढकी हुई है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान यहां की पिच ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम काफी खुश हैं कि 20 ओवर का मैच खेलेंगे। हम पिछले मैच के स्क्वाड के साथ उतरेंगे।
Rain stops play in Ahmedabad 🌧️🌧️
Stay tuned for further updates.
Scorecard ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/miY8emHBWz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
धोनी ने आगे कहा- कल हम ड्रेसिंग रूम में थे। जहां बात कर रहे थे कि एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खेलना चाहते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी भीड़ को हुई। उम्मीद है कि हम उनका मनोरंजन कर पाएंगे।
A special start to a special occasion 🙌
An electrifying performance by KING gets Ahmedabad going 🎶🎶#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/6FeRRLO4qw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
मुझे टॉस हारने से फर्क नहीं पड़ता
वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा- मैं भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेता, लेकिन मेरा दिल बल्लेबाजी करना चाहता था इसलिए मुझे टॉस हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमने कहा कि यह हमारे नियंत्रण से बाहर है। जो भी टीम बेहतर खेलेगी उसी के हाथ ट्रॉफी होगी। मुझे लड़कों को शांत रखना पसंद है और वे मुझे इसका प्रतिफल देते हैं। यह एक सपाट ट्रैक है।
🚨 Toss Update 🚨
Chennai Super Kings win the toss and elect to field first against Gujarat Titans.
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/HYMcLKhfKy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन):
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
The Playing XIs for the #Final are here!
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #CSKvGT pic.twitter.com/iXaxOvOBaU
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
रंगारंग कार्यक्रम के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल फुल ओवर्स के साथ होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, आज दिनभर धूप रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब दोनों टीमें महामुकाबले में भिड़ने को तैयार हैं। मैच 7:30 बजे शुरू होगा। रविवार को भारी बारिश के कारण खेल रद्द होने के बाद रिजर्व डे लागू हो गया था।