IPL 2023, CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 32 रनों से जीत हासिल की है। राजस्थान की इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका यशस्वी जायसवाल ने निभाई। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और चेन्नई के गेंदबाजों को जमकर धोया। इस पारी के बाद उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली का धन्यवाद किया।
यशस्वी जायसवाल ने मैच के बाद कही ये बात
राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर 77 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसे पाने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और शॉट मारने की कला का श्रेय विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को भी दिया। उन्होंने ये भी कहा कि वे प्रेशर में खेलना पसंद करते हैं।
जायसवाल ने मैच के बाद कहा कि – मैं गेंद को हिट करने की कोशिश कर रहा था लेकिन मुझे पता था कि हवा किस तरफ बह रही है, लेकिन मेरे दिमाग में यह भी स्पष्ट था कि मुझे जाना है और अच्छे क्रिकेट शॉट खेलने हैं। यह सिर्फ इस सीज़न की बात नहीं है, मैं टीम प्रबंधन के साथ प्रयास कर रहा हूं और धोनी सर और विराट भाई जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों से बात करता रहता हूं।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं दबाव का लुत्फ उठाता हूं और जब दबाव होता है तो वहां रहना चाहता हूं। मैं केवल अपने स्ट्राइक रेट को ऊंचा रखने के बारे में सोच रहा था और मुझे पता था कि हमें इस सतह पर डिफेंड करने के लिए 200 की जरूरत है।’
मैच का लेखा-जोखा
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए थे।203 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी CSK की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी और मैच हार गई।टीम की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। RR की ओर से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।