IPL 2023, CSK vs LSG Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 44वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। लेकिन बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया और रद्द हो गया। लिहाजा दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था, पहली पारी में लखनऊ ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन बना लिए थे। तभी बारिश आ गई और फिर मैच को रद्द करना पड़ा। टस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), क्रुणाल पांड्या (सी), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा।
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 में जीत मिली है वहीं 4 में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। सीएसके इस मैच में वापसी करना चाहेगी।
IPL 2023 में लखनऊ का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 में जीत मिली है वहीं 4 में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ को पिछले मैच में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। एसएसजी इस मैच में वापसी करना चाहेगी।