IPL 2023: आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को 49 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 235 रन बनाए थे। जिसका पीछा करते हुए केकेआर 186 रन तक ही पहुंच सकी और 49 रनों से मैच हार गई। इस हार के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
हार पर नितीश राणा ने दिया ये बयान
नितीश राणा ने कहा कि ‘236 रनों का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर अगर आपके पास अच्छा पावरप्ले नहीं है। रहाणे को श्रेय देना होगा। जैसा कि मैंने कहा, यह पचा पाना मुश्किल है कि हमने इस तरह का स्कोर स्वीकार किया। इतनी बड़ी टीम के खिलाफ अगर आप गलतियां दोहराते रहेंगे तो आप हार जाओगे।’
और पढ़िए – IPL 2023 Orange cap: टॉप पांच में राहुल-कॉन्वे ने मारी एंट्री, देखें कौन है नंबर 1 बल्लेबाज
CSK के लिए 4 खिलाड़ियों ने बनाए थे रन
ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 235 रन लगाए थे। इस पहाड़ जैसे टारगेट तक पहुंचने के लिए टीम के लिए टॉप 4 बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली थीं। ऋतुराज गायकवाड़ ने 35, डेवोन कॉन्वे ने 56 रनों का योगदान दिया था। फिर अजिंक्य रहाणे ने 29 बॉल में 71, जबकि शिवम दुबे ने 21 बॉल पर 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। अंत में रवींद्र जडेजा ने 8 बॉल पर 18 रन ठोके। इस तरह सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रनों पर पहुंची थी।
और पढ़िए – IPL 2023: ट्रेंट बोल्ट का आईपीएल में बड़ा धमाका, डेल स्टेन को पछाड़ा, ऐसा करने वाले 21वें गेंदबाज बने
कोलकाता के लिए रॉय-रिंकू ने दिखाया दम
236 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर को शुरुआत में ही 2 झटके लग गए थे। 2 ओवर में 2 विकेट गिरने के बाद वेंकटेश अय्यर ने 20 और कप्तान नितीश राणा ने 27 का योगदान दिया। इसके बाद क्रीज पर आए जेसन रॉय और रिंकू सिंह ने दम जरूर दिखाया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। रॉय ने 26 गेंद पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने 53 रन बनाए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By