IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मार्च से इंदौर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया की निगाहें यह मैच जीतकर सीरीज सील करने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में वापसी करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों ने इंदौर में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। वहीं इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो भी सामने आया है।
BCCI ने शेयर किया वीडियो
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इंदौर पहुंच चुके हैं और तीसरे टेस्ट के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। BCCI ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया कुछ बदलावों के साथ भी उतर सकती हैं। ओपनिंग में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है। जबकि बॉलिंग में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं।
और पढ़िए –PSL 2023: बॉल है या बवाल? फखर जमां के होश उड़ाकर टॉम कुरेन ने तोड़ डाला मिडल स्टंप, देखें वीडियो
Preps 🔛!#TeamIndia get into the groove for the 3⃣rd #INDvAUS Test in Indore 👌 👌@mastercardindia pic.twitter.com/iM7kmmrMLQ
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 27, 2023
लगातार 16 सीरीज जीतने का बन सकता है रिकॉर्ड
टीम इंडिया की निगाहें इंदौर टेस्ट जीतकर बड़ा रिकॉर्ड बनाने पर हैं। इंदौर टेस्ट में अगर टीम जीतती है तो वह घर में लगातार 16 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना सकती है। टीम इंडिया ने घर में लगातार 15 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है तो वह 16 सीरीज जीतने वाली टीम बन सकती है।
इंदौर में पिच तैयार
वहीं इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के लिए पिच भी तैयार हो गई है। फिलहाल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने इंदौर में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। कोच राहुल द्रविड भी टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ रणनीति बनाने में जुटे हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें