India vs Afghanistan 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच में 17 जनवरी को बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक टीम इंडिया सीरीज के 2 मैच जीत चुकी है। अब आखिरी मैच जीतकर टीम इंडिया 3-0 से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिम्मा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने बताया कि तीसरे मैच को लेकर टीम इंडिया ने क्या प्लान बनाया है और क्या सोचकर सभी खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले हैं।
टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी मैच
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बताया कि टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए नहीं बल्कि टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अपनी तैयारियों को परखना चाहेगी। इस मैच को टीम इंडिया एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर खेलेगी।
इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने बताया कि तीसरे मैच में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिनको अभी तक दो मैचों में नहीं खिलाया गया है। अब टीम इंडिया के पास टी20 विश्व कप 2024 से पहले अपनी तैयारियों को परखने का आखिरी मौका है। आगे अर्शदीप सिंह ने बोला कि इस मैच में भी हमारी रणनीति एक बार फिर से अफगानिस्तान को कम स्कोर पर रोकने की होगी।
ये भी पढ़ें:- भारत-इंग्लैंड के बीच होगी टी20 सीरीज; दिव्यांग टीम दिखाएगी जलवा, DCCI सचिव ने जय शाह को दिया श्रेय
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव!
अभी तक खेले गए दोनों मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था। अब तीसरे टी20 मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया का ये आखिरी टी20 मैच है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ तीसरे मैच में उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। जिनको अभी तक दोनों मैचों में बैंच पर बैठे हुए देखा गया था। इस मैच को टीम इंडिया अब एक्सपेरिमेंट के तौर पर देख रही है।