India vs Afghanistan 1st T20 Pitch Report: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। पहले मैच से विराट कोहली बाहर हैं। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में दर्शकों को एक शानदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है। वहीं इस मैच में कैसा होगा मोहाली की पिच का मिजाज और किसको मिलेगी यहां ज्याद मदद, चलिए जानते हैं।
कैसा होगा मोहाली की पिच का मिजाज
अक्सर मोहाली की पिच को बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, यानी यहां की पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती हैं। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि पहले टी20 मैच में जमकर चौके-छक्के बरसने वाले हैं। इसके अलावा पिच पर घास होने के चलते यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है।
मैच के शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाज यहां बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा मैच आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाज यहां खूब रन बरसाते हैं। पिच सपाट होने के चलते गेंद बाउंस होकर आसानी से बल्ले पर आएगी। जिससे बल्लेबाजों को यहां ज्यादा दिक्कत होने वाली नहीं हैं।
Captain Rohit Sharma with his weapon at Mohali in practice session.
---विज्ञापन---– THE HITMAN…!!!! pic.twitter.com/gCxGsGPJTG
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 10, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: Dream 11 टीम में इन खिलाड़ियों को करें शामिल, हो सकता है तगड़ा फायदा
ऐसा रहा ग्राउंड का रिकॉर्ड
मोहाली के पीसीए ग्राउंड पर अभी तक 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 4 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इसके अलावा 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इस मैदान का हाई स्कोर 211 रन है।
साल 2009 में टीम इंडिया ने 211 का स्कोर श्रीलंका टीम के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा इस मैदान पर अभी तक 4 पारियों में 200 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है। इसलिए पीसीए की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है।