LLC 2023: दोहा (कतर) में चल रहे एलएलसी मास्टर्स टूर्नामेंट (LLC Masters 2023) में मंगलवार को इंडिया महाराजा (India Maharaja) ने एशिया लायंस (Asia Lions) को 10 विकेट से रौंद दिया। इंडिया महाराजा ने इससे पहले अपने दोनों मैच हार गई थी। इस मैच में कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की शानदार बल्लेबाजी रही। गौतम गंभीर ने 36 गेंदों में 61 बनाएं। जबकि, रॉबिन उथप्पा ने महज 39 गेंदों में 88 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए।
इससे पहले इंडिया महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। एशिया लायंस की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज उपल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने 8 ओवर में 73 रन ठोक डाले। उपल ने 69 रन की शानदार पारी खेली। उनके आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और इंडिया महाराजा के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 157 पर रोक दिया। हरभजन सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। सुरेश रैना ने दो ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
और पढ़िए – ‘हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान, बस करना होगा ये काम’, सुनील गावस्कर का दावा
6️⃣6️⃣6️⃣
---विज्ञापन---Three in a row for @robbieuthappa against Mohammad Hafeez! 💪
(📹: @LLCT20) #LLCT20 #LLCMasters pic.twitter.com/bPSchiUf8q
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 14, 2023
दोहा में उथप्पा-गंभीर का तूफ़ान
इंडिया महाराजा को 158 रन को लक्ष्य मिला। गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा पारी की शुरुआत करने उतरे। सलामी बल्लेबाजों ने शुरू के 2 ओवर में कुछ खास नहीं किया, लेकिन उसके बाद गंभीर-उथप्पा भूखे शेर की तरह पाकिस्तानी गेंदबाजों पर टूट पड़े और जो आया, उसी को बॉउंड्री के पार पहुंचाया।
और पढ़िए – IPL 2023: विराट कोहली का RCB के लिए नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि शुरू के 2 ओवर में जहां 10 रन भी नहीं बने थे, वहीं पॉवरप्ले तक यानि 6 ओवर में गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने 65 रन बना डाले। इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और महज 10 ओवर में 125 रन ठोक दिए।
नतीजन, 12.3 ओवर में इंडिया महाराजा ने 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। रॉबिन उथप्पा ने मोहम्मद हाफिज के एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े और अफरीदी-मिस्बाह आसमान निहारते रह गए। इंडिया महाराजा ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें