---विज्ञापन---

IND vs WI: दूसरे वनडे में रोहित और कोहली को क्यों दिया गया आराम? कोच राहुल द्रविड़ ने बताई वजह

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेहमान टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। बारबाडोज के मैदान पर खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरफ फ्लॉप रही। इस मैच में भारतीय टीम ने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 30, 2023 08:06
Share :
IND vs WI 2nd ODI Virat Kohli Rohit Sharma

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेहमान टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। बारबाडोज के मैदान पर खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरफ फ्लॉप रही। इस मैच में भारतीय टीम ने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया था। जिसके बाद कई एक्सपर्ट्स ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए। इसी बीच कोच राहुल द्रविड़ ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने के पीछे की वजह नए खिलाड़ियों को मौका देना और वर्ल्ड कप के लिए बैकअप ऑपशंस तैयार करना है। उनके मुताबिक कई खिलाड़ी फिलहाल रिकवर हो रहे हैं ऐसे में विश्वकप के लिए रिजर्व में शामिल खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए।

---विज्ञापन---

हम नए-नए लोगों को ट्रॉई कर रहे थे- राहुल द्रविड़

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोच ने कहा कि ‘हम अगल-अलग खिलाड़ियों को ट्राई कर रहे थे। हम उन लोगों को चांस देना चाहते थे ताकि सबसे खराब स्थिति में भी उनके पास गेम टाइम हो। इससे हमें कुछ खिलाड़ियों के लिए फैसला करने का अवसर मिलता है। एशिया कप से पहले हमारे पास इस तरह की सीरीज में 2-3 मैच ही है। आप जानते हैं कि विराट और रोहित खेल रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो हमें बहुत अधिक जवाब नहीं मिलेंगे, लेकिन आप जानते हैं कि हमारे कई चोटिल खिलाड़ी एनसीए में हैं और उनके खेलने पर अनिश्चितता है। इसलिए हम कुछ और खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, ताकि अगर जरूरत पड़े तो वह खेल सकते हैं।’

---विज्ञापन---

मैच का लेखा-जोखा

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 40.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 181 रन बनाए। टीम की ओर से ईशान किशन (55) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।टीम की ओर से शाई होप ने सर्वाधिक 63* रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर (3) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 30, 2023 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें