IND vs SL: एशिया कप में आज भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होगी। ये मुकाबला दुबई के मैदान पर शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। पिछले मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर-चार स्टेज की धमाकेदार शुरुआत की थी।
अभी पढ़ें – डॉमेस्टिक क्रिकेट के लिए बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, खेले जाएंगे दो ईरानी कप
अगर आज टीम इंडिया हारी तो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। यही वजह है कि भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। पाकिस्तान से हार मिलने के बाद रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ बेस्ट प्लेइंग-11 इलेवन मैदान पर उतारना चाहेंगे। इसके लिए टीम में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं।
सबसे बड़ा बदलाव बॉलिंग डिपार्टमेंट में होगा। खबर है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में युजवेंद्र चहल टीम से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह टीम में रविचंद्र अश्विन को मौका मिल सकता है।
युजवेंद्र चहल टीम से हो सकते हैं बाहर
एशिया कप पिछले मुकाबलों में चहल कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में ही चहल ने 4 ओवर में 43 रन खर्च किए थे।
पहली बार खेलते नजर आएंगे आर अश्विन
चहल के बाहर होने के पीछे एक और बड़ी वजह है कि श्रीलंका की टीम में टॉप-6 बल्लेबाजों में 3 लेफ्ट हेंड बल्लेबाज हैं, जो लेग स्पिन को अच्छा खेलते हैं। ऐसे में चहल की जगह आर. अश्विन को मौका मिल सकता है। अगर चहल प्लेइंग 11 से बाहर होते हैं तो आर अश्विन इस एशिया कप में पहली बार खेलते नजर आएंगे। अश्विन ने अपने क्रिकेट करिय में कुल 815 विकेट झटके हैं। टी-20 में 54 मैच में उनके नाम 64 विकेट हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By