---विज्ञापन---

IND vs SL: Hooda ने उड़ाए हसरंगा के होश…खड़े-खड़े लपेट दिया तूफानी छक्का, देखें

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी 20 में दीपक हुड्डा ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने मैदान के हर तरफ शॉट खेले और 41 रन बना डाले। उन्होंने महज 23 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के समेत 1 चौका लगाया। दीपक हुड्डा ने इस तूफानी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 4, 2023 11:37
Share :
IND vs SL live Deepak Hooda hits monster six
IND vs SL live Deepak Hooda hits monster six

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी 20 में दीपक हुड्डा ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने मैदान के हर तरफ शॉट खेले और 41 रन बना डाले। उन्होंने महज 23 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के समेत 1 चौका लगाया।

दीपक हुड्डा ने इस तूफानी पारी में श्रीलंका के सबसे बेहतरीन स्पिनर वानिंदु हसरंगा के खिलाफ भी एक पावरफुल छक्का ठोका, जो डीप मिड विकेट के ऊपर से सीधा दर्शकों के पास जा गिरा। यह छक्का देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया। हुड्डा ने इस छक्के की मदद से गेंदबाज हसरंगा के होश उड़ा दिए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए श्रीलंका के खिलाफ कहर बरपाएंगे ये धाकड़ गेंदबाज, एक रफ्तार का बाजीगर तो दूसरा यॉर्कर में माहिर

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी 20

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी 20 में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 162 रन बनाए। हैं। इस मुकाले में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्‌डा और अक्षर पटेल ने शानदार पारियां खेलीं। दीपक ने 41, जबकि अक्षर ने 31 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों के दम पर टीम इँडिया 162 रन बना सकी।

श्रीलंका 163 रन के टारगेट का पीछा कर रही

श्रीलंका 163 रन के टारगेट का पीछा कर रही है। खबर लिखे जाने तक 10 ओवर में 4 विकेट खोकर श्रीलंका ने 62 रन बना लिए हैं। क्रीज पर भानुका राजपक्षा 8, जबकि कप्तान दाशुन शनाका 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

और पढ़िए रफ्तार का कहर’ Umran Malik ने डेरिल मिचेल को चकमा देकर किया आउट, ‘गब्बर’ स्टाइल में किया सेलिब्रेट, देखें Video

भारत की प्लेइंग 11

1 ईशान किशन, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 संजू सैमसन, 5 हार्दिक पांड्या (कप्तान), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षल पटेल, 9 शिवम मावी, 10 उमरान मलिक, 11 युजवेंद्र चहल

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

1 पथुम निसानका, 2 कुसल मेंडिस (wk), 3 धनंजय डी सिल्वा, 4 चरित असलंका, 5 भानुका राजपक्षे, 6 दासुन शनाका (कप्तान), 7 वानिंदु हसरंगा, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 महेश थीक्षाना, 10 दिलशान मदुशंका, 11 कसुन राजिथा

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 03, 2023 09:44 PM
संबंधित खबरें