IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए जीत दर्ज की। टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 221 रन ही बना पाई और भारत 16 रनों से जीत गई। इस मैच में डेविड मिलर ने 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह जीत नहीं दिला पाएं। मैच में बीच में सांप भी आ गया था जिसका वीडियो हर तरफ वायरल हो गया।
मैदान में काला सांप घुसने से टीम को मिला समय – डेविड मिलर
भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान 7वें ओवर में अचानक मैदान के बीच में सांप घुस गया जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया। मैदानकर्मी तुरंत इस सांप को पकड़ने के लिए दौड़े और उसे मैदान से बाहर ले गए, जिसके बाद खेल को दोबारा शुरू किया जा सका। वहीं इसके दौरान साउथ अफ्रीका को काफी समय मिल गया स्ट्रेटडी बनाने के लिए।
इसे लेकर डेविड मिलर ने मैच के बाद कहा कि ये सब आउट ऑफ कंट्रोल है, इसके कारण हमें पावरप्ले में क्या गलत हुआ इस पर चर्चा करने का समय मिला वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम फिल्डिंग कर रहे थे और अचानक सांप आ गया और वहां कुछ तो हो रहा था।
Snakes on the cricket field..#Cricket #النصر_الاتحاد pic.twitter.com/XeCLZwCHLH
— তাবাসসুম জান্নাত 🇧🇩 (@ReallySanjida) October 3, 2022
डेविड मिलर ने मारी सेंचुरी, ठोके कई छक्के
बता दें कि विशालकाय टार्गेट को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरे डेविड मिलर ने आते से ही अपने तेवर दिखा दिए थे। उन्होंने मात्र 47 गेंदो में ही शतक ठोक दिया और टीम को जीत के करीब ले गए लेकिन जीता ना सकें। इस दमदार पारी में उन्होंने 7 छक्के भी मारे।
अभी पढ़ें – Women Asia Cup: एशिया कप में फिर चमकी हरमनप्रीत की टीम, दूसरे मैच में मलेशिया को हराया
This is a David Miller Appreciation Tweet™️
2nd Mastercard T201 #INDvSA | #DavidMiller pic.twitter.com/IlybobYhrC
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 2, 2022
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By