---विज्ञापन---

IND vs SA ODI: हैंड्रिक्स ने ठोका खतरनाक छक्का, लेकिन चीता बनकर किशन ने लूट ली महफिल, देखें VIDEO

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच (IND vs SA 2nd ODI) है। ये मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका का […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 10, 2022 11:20
Share :
Reeze Rodriques Ishan Kishan IND vs SA ODI
Reeze Rodriques Ishan Kishan IND vs SA ODI

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच (IND vs SA 2nd ODI) है। ये मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 40 ओवर में 230 रन है और टीम के 5 विकेट गिर चुके हैं।

अभी पढ़ें Kapil Dev: इन खिलाड़ियों पर आगबबूला हुए कपिल देव, बोले- ‘…IPL मत खेलो’

---विज्ञापन---

रीजा हेंड्रिक्स ने कुलदीप यादव को जड़ा छक्का

साउथ अफ्रीका की टीम में कप्तान टेम्बा बावूमा की जगह खेलने आए रिजा हैंड्रिक्स ने आते ही ताबड़तोड़ पारी खेली और 74 रन बनाएं। उन्होंने एक छोर को लंबे समय तक संभाल कर रखा। रिजा ने अपनी पारी में कई शॉट खेलें लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर मारा गया शॉट हर तरफ वायरल हो रहा है।

दरअसल 26वें ओवर की पहली गेंद पर हेंड्रिक्स ने आगे बढ़कर कुलदीप को छक्का जड़ दिया हालांकि इसे रोकने के लिए ईशान किशन ने भरपूर प्रयास किया। छक्का नीचे था इसीलिए किशन ने बाउंड्री लाइन पर जमकर छलांग मारी और एडवर्टिस्मेंट के बैनर से भी टकरा गए लेकिन छक्का रोक ना सके। हालांकि उनके इस प्रयास ने सभी का दिल जीत लिया।

---विज्ञापन---

Reeza Hendricks Six: छक्का देखने के लिए यहां क्लिक करेे

इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से टेम्बा बावूमा नहीं खेल रहे हैं। वहीं उनकी जगह केशव महाराज कप्तानी कर रहे हैं। वहीं भारतीय टीम की तरफ से बेहतरीन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद अपना डेब्यू कर रहे हैं। वे इससे पहले आईपीएल में आरसीबी के तरफ से अच्छी गेंदबाजी करके सभी की निगाहें अपनी ओर खींच चुके हैं।

साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी भी नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह ब्योर्न फोर्टुइन को जगह दी गई है। कप्तान टेम्बा बावूमा की जगह रीजा हेंड्रिक्स को खिलाया गया है। वहीं भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर को भी जगह दी गई है। ये दोनों रितुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई की जगह खेल रहे हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान

अभी पढ़ें IND vs SA 2nd ODI: मौका मिलते ही इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, ठोक दिए 74 रन, बावुमा की मुश्किलें बढ़ीं

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 09, 2022 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें