---विज्ञापन---

Ind vs SA 2nd ODI: रांची के रण में टीम इंडिया ने मारी बाजी, श्रेयस-ईशान ने मचाई तबाही, सीरीज में की 1-1 से बराबरी

रांची: टीम इंडिया ने दूसरा वनडे मैच 7 विकेट से जीत लिया है। रांची में मिली इस जीत के साथ सीरीज भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। रांची में अय्यर और किशन ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।दोनों ने मिलकर अफ्रीकन गेंदबाजों को खूब पीटा। श्रेयस अय्यर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 10, 2022 11:18
Share :

रांची: टीम इंडिया ने दूसरा वनडे मैच 7 विकेट से जीत लिया है। रांची में मिली इस जीत के साथ सीरीज भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। रांची में अय्यर और किशन ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।दोनों ने मिलकर अफ्रीकन गेंदबाजों को खूब पीटा। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन बनाए। वहीं ईशान किशन ने 93 रनोंं का योगदान दिया।

अभी पढ़ें गजब बेईमानी है भाई…! हार से बचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने की धोखेबाजी, देखें VIDEO

श्रेयस अय्यर और किशन ने लूटा

श्रेयस अय्यर और लोकल बॉय ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा। श्रेयस ने 111 बॉल पर नाबाद 113 रन बनाए जिसमें 15 चौके शामिल रहे। वहीं ईशान किशन ने 84 बॉल पर 93 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और चार चौके मारे।

मोहम्मद सिराज चमके

इसके पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम के बल्ले से निकले। उन्होंने 89 बॉल में 79 रन की पारी खेली। वहीं, रीजा हेन्ड्रिक्स ने 76 बॉल में 74 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। वह 8 गेंद में 5 रन ही बना सके। अंत में डेविड मिलर ने अच्छी बल्लेबाजी की और 35 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट मिला।

जवाब में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार पारियों के दमपर टीम इंडिया को जीत मिली। अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा। दोनों के बीच 161 रनों की साझेदारी हुई। संजू सैमसन ने भी 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

अभी पढ़ें AUS vs ENG, Video: रिवर्स मारने के चक्कर में टूट जाता जबड़ा, गेंद लगी तो हवा में उड़ा दुनिया का नंबर वन ऑलराउंडर

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 09, 2022 09:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें