IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही है। टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज शतक पूरा करके आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा ने 101, जबकि शुभमन गिल ने 112 रनों की पारी खेली।
और पढ़िए –IND vs NZ: Rohit Sharma को ब्रेसवेल ने दिया गच्चा…उड़ा डाली गिल्लियां, हिल भी नहीं पाए हिटमैन
Shubman Gill in the last 18 ODIs:
64 (53).
43 (49).
98* (98).
82* (72).
33 (34).
130 (97).
3 (7).
28 (26).
49 (57).
50 (65).
45* (42).
12 (22).
70 (60).
21 (12).
116 (97).
208 (149).
40* (53).
112 (78).---विज्ञापन---– 1,204 runs at an average of 86 with 5 fifties, 4 centuries and a 200. pic.twitter.com/FXnnzyaE17
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2023
शुभमन गिल ने 72 गेंद में शतक पूरा किया और 78 गेंद में 112 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में रनों की बारिश की है। पहले वनडे में उन्होंने 208 दूसरे में 40 और तीसरे वनडे में 112 रनों की पारी खेली। इँदौर में गिल के बल्ले से 13 चौके और 5 छक्के निकेल। शतक पूरा करने के बाद गिल ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया।
और पढ़िए –ICC ने किया वनडे टीम का ऐलान, बाबर आजम बने कप्तान, दो भारतीय दिग्गजों को भी मिली जगह
#RohitSharma #ShubmanGill
Treat to watch this satak.
Congratulations 🎉#IndvsNZ3rdODI pic.twitter.com/iNN8b2I4De— Nilam Rajput (@imneelza) January 24, 2023
शतक पूरा करने के बाद गिल ने सिर झुकाया
जैसे ही गिल का शतक पूरा हुआ तो वह दौड़े और हवा में उछले। इसके बाद हेलमेट निकाला और जनता के साथ सिर झुकाया। यह सब देखकर डग आउट में बैठे विराट कोहली खुशी से झूम उठे और तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। जबकि क्रीज पर खड़े रोहित शर्मा तालियां बजाते नजर आए और गिल की पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई किया।
Captain Rohit Sharma applauds Shubman Gill on his Century 👏💙@ImRo45 @ShubmanGill #INDvNZ pic.twitter.com/RIyF5vkSNl
— HITMAN45CULTS (@Hitman45Cults) January 24, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकन
और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By