IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है और इस मैच को जीतकर वह क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस क्रांफ्रेंस की और कई मुद्दों पर बात रखी। जिसमें विराट को टी20 में शामिल ना करने को लेकर भी उन्होंने अपनी राय रखी।
विराट कोहली को टी20 टीम में क्यों नहीं किया गया शामिल ?
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली टी20 में भी खतरनाक फॉर्म में है और उन्हें हाल ही में आईसीसी ने भी अपनी टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह दी है। ऐसे में कोहली को बार बार टी20 सीरीज से बाहर रखने को लेकर कोच राहुल द्रविड़ से सवाल पूछा गया। रिपोर्टर ने पूछा कि ‘ पिछले साल तक विराट कोहली के टी20 सेटअप में रहने को लेकर सवाल था लेकिन अब उन्हें आईसीसी ने टी20 टीम में शामिल किया है लेकिन फिर भी उन्हें भारत की तरफ से टी20 में क्यों नहीं लिया जा रहा है ?
और पढ़िए –IND vs NZ: रजत पाटीदार को मौका मिलेगा या नहीं ? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
इस सवाल का जवाब देते हुए कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमारे द्वारा ये नहीं किया गया है और ये कभी हो भी नहीं सकता है। ये साल वनडे और टेस्ट के लिए है और हमें उस पर ज्यादा ध्यान देना है इसीलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से विराट रोहित को ब्रेक दिया गया है ताकि वे पूरी तरह से तैयार रहे।
💬 💬 We have to prioritise certain formats at various stages: #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid #INDvNZ pic.twitter.com/0pmJ4KEAJQ
— BCCI (@BCCI) January 23, 2023
रोहित शानदार बल्लेबाज
इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ‘रोहित ऐसा प्लेयर हैं जो किसी भी कंडीशन में किसी भी बॉलर के खिलाफ खेल सकते हैं। वह शानदार बल्लेबाजी करता है और किसी भी टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर बना सकता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें