IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ आज टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 31 गेंद में 36 रनों की पारी खेली। हालांकि वह फिफ्टी पूरी नहीं कर सके।
तूफानी बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन को स्पिनर Ish Sodhi ने गुगली पर फंसा लिया। इस गेंद को ईशान समझ ही नहीं पाए और चौका मारने के चक्कर में आउट हो गए।
इस तरह आउट हुए ईशान किशन
दरअसल, Ish Sodhi न्यूजीलैंड की पारी खा दसवां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद सोढ़ी ने गुगली फेंकी, जिस पर किशन चौका मारा चाहते थे, इसके लिए उन्होंने पूरी दम से बल्ला भी घुमाया, लेकिन गेंद गुगली थी, जो तेजी से बल्ले पर आ गई और शॉट मिस टाइम हो गया, लिहाजा गली में Lockie Ferguson ने एक आसान कैच पकड़ा और किशन को पवेलियन लौटना पड़ा।
Southee again! 👏 Another good catch to remove the dangerous Kishan for 36. Sodhi get his first. IND 69/2 (9.1) Follow play LIVE on @sparknzsport and @TodayFM_nz in NZ or with @PrimeVideoIN in India LIVE scoring https://t.co/j8v6Vut0tF #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/HaDx2jRWoQ
---विज्ञापन---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 20, 2022
सूर्यकुमार यादव ने बनाए 111 रन
टीम इंडिया ने 20 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड के लिए Tim Southee ने हैट्रिक ली।
इन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली
भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई, जबकि शुभमन गिल, उमरान मलिक और संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है।
IND vs NZ, 2nd T20I- भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत-हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, ऋषभ पंत, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
IND vs NZ, 2nd T20I- न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड-केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।