IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज का दूसरा मुकाबला कल सुबह यानी 27 नवंबर को खेला जाना है। इस मैच का इंतजार हर क्रिकेट फैंस को है। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज में बराबरी करना चाहेगी, लेकिन मैच से पहले एक बुरी खबर है, क्योंकि इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
जानिए कैसा है हेमिल्टन के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो रविवार के दिन न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में बारिश का खतरा है। सुबह के वक्त वहां 20 फीसदी बारिश की संभावना है, जबकि दोपहर में बारिश के आसार बढ़कर 90 फीसदी हो जाएंगे। न्यूजीलैंड के समयानुसार मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जिस वक्त मैच शुरू होना है उस वक्त100 फीसदी बारिश की आशंका जताई गई है।
Hello from Hamilton 👋📍#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/AHskNav1Vm
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) November 26, 2022
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
टीम इंडिया के लिए दूसरा मैच करो या मरो का मुकाबला है। क्योंकि पहला मैच वह गंवा चुकी है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है तो यह भारत यह सीरीज नहीं जीत पाएगी, ऐसी स्थिति में टीम इंडिया सिर्फ तीसरा वनडे जीतकर सीरीज ड्रॉ करवा सकेगी।
अभी पढ़ें – IND vs NZ 2nd ODI: हैमिल्टन में किस टीम का पलड़ा भारी? नतीजे देख हैरान रह जाएंगे आप
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें