नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए नहीं कहा जा सकता। भारत-न्यूजीलैंड के बीच ईडन पार्क में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 306 रन का अच्छा स्कोर किया, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बाजी पलट दी।
हालांकि जब न्यूजीलैंड बल्लेबाजी करने आई तो भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 68 रन पर दो विकेट गिरा दिए, लेकिन इसके बाद तीसरा विकेट आउट करने में पसीने छूट गए। जैसे-तैसे टीम के 88 रन हुए तो डेरिल मिशेल आउट हुए, लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और विकेटकीपर टॉम लैथम क्रीज पर ऐसे जमे कि जीत दिलाकर ही वापस लौटे।
शार्दुल ठाकुर के ओवर में कूट डाले 25 रन
टॉम लैथम ने तो ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की कि टीम इंडिया के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के होश ही उड़ गए। टॉम ने 40वें ओवर में 25 रन कूट डाले। उन्होंने शार्दुल के इस ओवर में एक छक्का और चार चौके ठोक अपनी सेंचुरी भी पूरी की। शार्दुल ने एक विकेट चटकाने के बाद न सिर्फ खराब गेंदबाजी की, बल्कि बाउंड्री पर खराब फील्डिंग का नजारा भी दिखाया। एक ऐसा ही नजारा 23वें ओवर में देखने को मिला।
https://twitter.com/shavezkh1099/status/1596042246625054721
उमरान की गेंद पर लैथम ने फाइन लेग की ओर चौका ठोकने के लिए बल्ला घुमा दिया, बॉल तेज गति से भागी, लेकिन यहां खड़े फील्डर शार्दुल ठाकुर से मिसफील्डिंग हुई और उन्होंने बॉल छोड़ दी। इस तरह न्यूजीलैंड को चौका मिल गया। शार्दुल की खराब फील्डिंग से न्यूजीलैंड को दो अतिरिक्त रन मिल गए।
अभी पढ़ें – 6,W,4,4,4,4,W,1: पहले टॉम लैथम ने कूटा, फिर शार्दुल ने बाउंड्री पर दिखाया खराब फील्डिंग का नजारा, देखें वीडियो
88/3 ➡ 309/3. Tom Latham & Kane Williamson's 221*-run partnership is the 4th highest in ODI cricket for the team, and the highest for the fourth wicket 🏏 #StatChat #NZvIND pic.twitter.com/UW9E13S6Qi
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2022
There it is! 76 balls, 14 fours, 3 sixes – @Tomlatham2's 7th ODI hundred 🏏 #NZvIND pic.twitter.com/0Qe7f3LgLp
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2022
9 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट लिया
इसके बाद लैथम ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर एक और चौका जड़ दिया। लैथम ने शार्दुल की कमजोरी भांपकर स्क्वेयर की ओर चौका ठोका, हालांकि यहां शार्दुल ने कोशिश की और डाइव लगाई लेकिन उनकी छलांग थोड़ी दूर रह गई और बॉल बाउंड्री पार कर गई। शार्दुल ने इस मैच में 9 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट लिया तो वहीं उमरान मलिक 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को एक भी विकेट नहीं मिला।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By