IND vs HKG: एशिया कप में टीम इंडिया आज अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने के बाद आज भारत के सामने हांगकांग की टीम होगी। मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर दुबई स्टेडियम में शुरू होगा। हांगकांग की टीम पाकिस्तान की तुलना में भले ही कमजोर है, लेकिन रोहित एंड कंपनी उसे कम आंकने की गलती नहीं करना चाहेगी।
अभीअभी पढ़ें – IND vs PAK: बरेली के युवक ने पहनी पाकिस्तानी जर्सी, हाथ में थामा भारत-पाक का झंडा, घर पर मामला हुआ गर्म
A quickfire 53* off 30 balls!🔥
Babar Hayat joined his captain in steering Hong Kong to victory!💪🏻#KUWvHK #ACC #AsiaCup2022 #AsiaCupQualifiers #Qualifiers pic.twitter.com/JmcTyIQOeM— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 23, 2022
---विज्ञापन---
दरअसल, हांगकांग की टीम एशिया कप क्वॉलीफायर में बिना कोई मैच गंवाए तीन टीमों को हराकर यहां पहुंची है। चार देशों के खिलाड़ियों से मिलकर बनी में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच का रूख कभी भी अपनी तरफ मोड़ सकते हैं। इनमें एक नाम बाबर हयात का भी है, जिससे भारत को सावधान रहने की जरूरत होगी। बाबर ने एशिया कप में बल्ले से धमाल मचाया हुआ है और उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है।
बाबर हयात के नाम एशिया कप टी20 में हैं सर्वाधिक रन
पाकिस्तानी मूल के बाबर हयात एशिया कप टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह 3 मैचों में 64.66 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से 194 रन बना चुके हैं
एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
बाबर हयात एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2016 के एशिया कप T20 में ओमान के खिलाफ 60 गेंद पर 122 रन की तूफानी पारी खेली थी। बाबर के बाद किसी दूसरे बल्लेबाज ने अबतक एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाने का कमाल नहीं किया है।
Hong Kong’s former skipper Babar Hayat’s 1️⃣2️⃣2️⃣ (60) vs Oman in Asia Cup 2016 was not just the highest score by a batter that tournament 🤔
It became the 4th highest score in T20 internationals after A.Finch (156), S.Watson (124), and B.McCullum (123) that year 😮#ACC #cricket pic.twitter.com/EWrLH52Y1R
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 8, 2022
7 साल से हॉन्गकॉन्ग की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे बाबर हयात
बाबर हयात हॉन्गकॉन्ग टीम के मजबूत खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर का आगाज मार्च 2014 में नेपाल के खिलाफ किया था। सिर्फ 2 महीने बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे टीम में भी डेब्यू का मौका मिल गया। अब तक बाबर हयात हॉन्गकॉन्ग की टीम के लिए 32 टी20 और 22 वनडे मैचों में शिरकत कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 29.15 की औसत से 758 टी20 रन, जबकि 39.20 की औसत से 784 वनडे रन बनाए हैं। बाबर ने टी20 में एक शतक, चार अर्धशतक और वनडे में 8 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
अगर बात ओवरऑल टी-20 की करें तो बाबर हयात ने हांगकांग के बाबर ने अबतक 55 मैच खेले हैं, जिसमें 1084 रन बनाने में सफल रहे हैं। T20I में बाबर हयात का स्ट्राइक रेट 121.38 का रहा है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें