---विज्ञापन---

Hong Kong की टीम में शामिल हैं 4 देशों के खिलाड़ी, कप्तान पाकिस्तान में जन्मा, 3 भारतीय मूल के प्लेयर…

Team Hong Kong: एशिया कप में Hong Kong की टीम एशिया कप में आज अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। हांगकांग के सामने टीम इंडिया है, ये मुकाबला दुबई में आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। हांगकांग ने अपने तीनों मैच जीतकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है। यही वजह है कि […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 31, 2022 13:30
Share :
Hong Kong cricket team
Hong Kong cricket team

Team Hong Kong: एशिया कप में Hong Kong की टीम एशिया कप में आज अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। हांगकांग के सामने टीम इंडिया है, ये मुकाबला दुबई में आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। हांगकांग ने अपने तीनों मैच जीतकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है। यही वजह है कि हांगकांग की टीम इस बार मजबूत मानी जा रही है। खास बात ये है कि इस टीम में कई देशों को खिलाड़ी खेल रहे हैं।

कुल 4 देशों के खिलाड़ी हांगकांग टीम से खेल रहे

एशिया कप के लिए टॉप 6 में जगह बनाने वाली हांगकांग की टीम में कुल 4 देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और खुद हॉन्गकॉन्ग शामिल हैं। टीम की कमान संभाल रहे निजाकत खान पाकिस्तान में जन्मे हैं, जबकि उपकप्तान किंचित शाह भारत से आते हैं। इसी तरह टीम के विकेट कीपर स्कॉट मैकेनी का जन्म इंग्लैंड में हुआ है। पूरी टीम में आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी बाहरी हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें न्यूजीलैंड के इस धाकड़ ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, बताई वजह

हांगकांग के कप्तान और उपकप्तान के बारे में जानिए

कप्तान निजाकत खान पाकिस्तान में जन्मे हैं

हांगकांग टीम के कप्तान निजाकत खान पाकिस्तान में जन्मे हैं। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर भी हैं। वे 51 टी20 में 978 रन बना चुके हैं। उन्हें टीम का मजबूत स्तंभ माना जाता है। वहीं टीम में ऑलराउंडर किंचित शाह और आयुष शुक्ला भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं।

---विज्ञापन---

उपकप्तान किंचित शाह भारत से आते हैं

26 साल के किंचित हांगकांग टीम में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। अब तक उन्होंने 43 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें वह 633 रन बना चुके हैं। इस दौरान वह 11 विकेट भी ले चुके हैं। उन्हें मिडिल ऑर्डर का मजबूत खिलाड़ी माना जाता है।

हांगकांग टीम में शामिल प्लेयर कौन कहां का है….

निजाकत खान, पाकिस्तान
यासिम मुर्तजा, पाकिस्तान
जिशान अली, पाकिस्तान
किंचित शाह, भारत
आयुष शुक्ला, भारत
बाबर हयात, पाकिस्तान
स्कॉट मैकेनी, इंग्लैंड

अभी पढ़ें कोई करता है फूड डिलवरी तो कोई घर से दूर रहकर बना पिता, दिलचस्प रहा है हॉन्गकॉन्ग का ये सफर

हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong Full Squad)

यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैक्केनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर, आयुष शुक्ला, वाजिद शाह, आफताब हुसैन, धनंजय राव, मोहम्मद वाहिद, अहान त्रिवेदी, अतीक इकबाल।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 31, 2022 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें