IND vs ENG Disabled Cricket Team T20 Series: भारत और इंग्लैंड की सीनियर यानी मेन टीमों के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। वहीं उसी बीच भारत और इंग्लैंड की दिव्यांग टीमें टी20 सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज का आयोजन 28 जनवरी से 6 फरवरी तक होगा। इस सीरीज के लिए दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) ने रविवार को भारतीय टीम के कप्तान का ऐलान किया है। इस सीरीज के लिए मुंबई के विक्रांत केनी को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। केनी पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। इसके मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच यह ऐतिहासिक सीरीज होने वाली है। पहली बार कोई देश की दिव्यांग टीम भारत का दौरा कर रही है। इस सीरीज को डीसीसीआई द्वारा बीसीसीआई की मदद से आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए रविवार को टीम का ऐलान हुआ जिसमें विक्रांत केनी को कप्तान बनाया गया। वहीं जम्मू-कश्मी के वसीम इकबाल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का 16 सदस्यीय स्क्वॉड चुना गया है।
Mumbai’s Vikrant Keni will lead the 16-member Indian Physically Disabled Cricket team for the T20 five-match series against England to be held in Ahmedabad, starting from January 28 to February 6 #DCCI #bcci #cricket
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) January 21, 2024
---विज्ञापन---
क्या है टीम इंडिया का पूरा स्क्वॉड?
विक्रांत केनी (कप्तान), वसीम इकबाल (उपकप्तान), स्वप्निल मुंघेल, शनमुगम डी, जाफर अमीन भट्ट, राधिका प्रसाद, रवींद्र सांटे, योगेंद्र बी., लोकेश मारघाड़े, मजीद अह माग्रे, पवन कुमार, मोहम्मद सादिक, दुव्वुरु अखिल रेड्डी, आमिर हसन, सनी, शिव संकर जीएस
India will take on England in the 5 match T20 series for physically disabled cricketers from January 28th in Ahmedabad.
– Wishing all the best for Team India. 🇮🇳 pic.twitter.com/saurrbeLf8
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 21, 2024
भारत और इंग्लैंड की दिव्यांग टीमों के बीच होने वाले यह पांच टी20 मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बी ग्राउंड, गुजरात कॉलेज ग्राउंड, रेलवे ग्राउंड और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर खेले जाएंगे। इसका पहला मैच 28 जनवरी को होगा। जबकि 6 फरवरी को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। 6 फरवरी को ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मुकाबले के साथ ही क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी। इससे पहले भारतीय टीम ने 14 से 20 जनवरी तक राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले टीम को झटका, अचानक बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: कौन बनेगा टेस्ट सीरीज का विनर? सामने आई बड़ी भविष्यवाणी