---विज्ञापन---

IND vs BAN: विराट ने ठोका Suryakumar Yadav जैसा खतरनाक छक्का…फिर दिखाई कातिल मुस्कान, आपने देखा क्या?

IND vs BAN: तीसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया तीसरा वनडे जीतने के बाद भी 2-1 से सीरीज हार गई। भारत ने बांग्लादेश को हराकर वनडे क्रिकेट में रन के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी बनाया है। इस […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 12, 2022 10:19
Share :
IND vs BAN Virat kohli hit dangerous six like Suryakumar Yadav watch video
IND vs BAN Virat kohli hit dangerous six like Suryakumar Yadav watch video

IND vs BAN: तीसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया तीसरा वनडे जीतने के बाद भी 2-1 से सीरीज हार गई। भारत ने बांग्लादेश को हराकर वनडे क्रिकेट में रन के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी बनाया है। इस मैच में ईशान किशन ने 210 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 113 रन बनाए।

विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी में एक से बढ़कर एक शॉट खेले। उनके बल्ले से 11 चौके और दो खूबसूरत छक्के निकले। एक छक्का तो उन्होंने स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में ठोका। विराट ने इसी छक्के की मदद से शतक पूरा किया।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND W vs AUS W: वाह क्या मैच है…सुपर ओवर ने नस-नस में भर दिया रोमांच, भारत ने हासिल की रिकॉर्ड जीत, देखें वीडियो

विराट कोहली ने लगाया सूर्या जैसा खतरनाक छक्का

दरअसल, इबादत हुसैन ने गुड लेंथ की गेंद फेंकी थी, जिस पर कोहली टूट पड़े और गेंद पर फ्लिक लगाकर सूर्या जैसा छक्का लगाया। इस शॉट ने उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान बिखेर दी। शतक मारने के बाद विराट ने कातिल मुस्कान भी दिखाई। विराट का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। आप भी देखिए।

https://twitter.com/katyxkohli17/status/1601601569673596928?s=20&t=xMF_TMJsvr23A9dtdUBz_g

विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 113 रनों की पारी के दम पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक के मामले में रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है। वह अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 72 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सचिन ने सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए थे।

और पढ़िएIND W vs AUS W: सुपर ओवर में भारत ने हासिल की रोमांचक जीत, रच दिया इतिहास

भारत बनाम बांग्लादेश मैच का हाल

चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने ईशान किशन (210) की डबल सेंचुरी और विराट कोहली (113) के 44वें वनडे शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन बनाए थे, इस टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन के स्कोर पर सिमट गई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 11, 2022 01:24 PM
संबंधित खबरें