IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका टेस्ट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया एकमात्र बदलाव के साथ उतरी है, इस बदलाव ने सभी को चौंका दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले टेस्ट मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे कुलदीप यादव को बाहर किया गया है, जबकि उनकी जगह टीम में 12 साल बाद एक तेज गेंदबाज जयदेवन उनादकट की वापसी हुई है।
उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड (Unadkat created a unique record)
टीम इंडिया में 12 साल बाद वापसी कर करने वाले जयदेव उनादकट ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है। वह दो टेस्ट मैच खेलने के बीच ज्यादा अंतराल के मामले में अब नंबर पर पहुंच गए हैं। जयदेव से पहले और इस मुकाबले के बीच कुल 118 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस सूची में उनादकट दूसरे नंबर पर हैं।
The last time Jaydev Unadkat featured in a Test match:
– Rahul Dravid was in India's playing XI 👀
– Virat Kohli was yet to make his Test debut 😮12 years after his debut, the cricketer is all set to bowl in his second Test today 💪 #BANvIND pic.twitter.com/wTNbG7GVA3
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 22, 2022
142 गैरेथ बैटी (2005-16)
118 जयदेव उनादकट (2010-22)*
114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)
109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)
104 यूनुस अहमद (1969-87)
103 डेरेक शेकलटन (1951-63)
87 दिनेश कार्तिक (2010-18)
जयदेवन ने सेंचुरियन में खेला था पहला टेस्ट मैच
आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने 2010 में टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था, उस समय उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का एकमात्र टेस्ट मैच, सेंचुरियन में खेला था। अब 12 साल के लंबे इंतजार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें यह ईनाम मिला है।
Mominul Haque and Taskin Ahmed feature in Bangladesh's XI today
Kuldeep Yadav, who was the Player of the Match in the first Test, has been replaced by Jaydev Unadkat!https://t.co/R1cVAjtHNi #BANvIND pic.twitter.com/aspGMMRqSo
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 22, 2022
शमी की जगह मिला उनादकट को मौका
तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मोहम्मद शमी के चोटिल होन के बाद टीम में शामिल किया गया था। मोहम्मद शमी इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे, जब टेस्ट सीरीज शुरू हुई तब भी शमी पूरी तरह नहीं उबर पाए, लिहाजा उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर उनादकट को मौका मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया-केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश टीम- नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद