नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज महज 118 रन पर आउट हो गए। एक के बाद एक विकेट आउट हुए तो क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत याद आ गए। वही पंत, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में तूफान मचाकर महफिल लूट ली थी।
अब पंत भले ही एक्सीडेंट में लगी चोट से मुंबई के अस्पताल में जूझ रहे हों, लेकिन उनके हमशक्ल ने इंदौर के मैदान पर पहुंचकर चौंका दिया। दरअसल, मैच के बीच में ये नजारा उस वक्त दिखा जब टीम इंडिया 14 रन से पीछे चल रही थी। अचानक कैमरा एक शख्स की तरफ घूम गया। कैमरे में नजर आ रहा शख्स ऋषभ पंत जैसा लुक लिए था। खास बात यह है कि इस शख्स के एक्सप्रेशन भी कुछ ऐसे थे, जैसे अक्सर पंत करते हैं। गर्दन घुमाया हो या फिर मुंह बनाना…इस शख्स ने पंत की गैरमौजूदगी में महफिल लूट ली।
और पढ़िए – IND vs AUS: अबे यार…सिराज हुए बोल्ड, रोहित का बन गया मुंह, देखें वीडियो
Rishabh pant INDvAUS match dekhne aaya hai? pic.twitter.com/W6sLEe2KNx
---विज्ञापन---— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) March 2, 2023
क्या है पंत का हेल्थ अपडेट
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह पहले से काफी बेहतर हैं। हाल ही उनका एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अब अच्छे हैं और लाइफ को नए नजरिए से देखने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल पंत के आईपीएल तक ठीक होने की उम्मीद नहीं है। कहा जा रहा है कि वे वनडे वर्ल्ड कप तक वापसी कर सकते हैं।
और पढ़िए – IND vs AUS: क्या 76 रन के टार्गेट पर जीत सकती है इंडिया? उमेश यादव ने दिया सीधा जवाब
Dude really smashed fastest 50 on similar pitch like it was nothing 💥. No one can replace Rishab pant in test cricket. pic.twitter.com/cs4M2sivdv
— Shadow (@7teenMagiic) March 2, 2023
बहरहाल, मैच के स्कोर की बात करें तो टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं और 52 रन की लीड ले ली है। देखना होगा कि मैच में अब क्या मोड़ सामने आते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By