IND vs AUS: एशिया कप के बाद टीम इंडिया 20 सिंतबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है और प्लेयर रिलेक्स नजर आ रहे हैं। मंगलवार को सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली और आलराउंडर हार्दिक पांड्या मस्ती के मूड में नजर आए।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
हार्दिक पांड्या और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें दोनों डांस करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में कोहली ने अपने डांस मूव से सबका दिल जीत लिया। इस दौरान दोनों के बीच बेहतरीन जुगलबंदी नजर आ रही है।
विराट और हार्दिक ने लगाया है चश्मा
वीडियो में दिख रहा है कि हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने चश्में लगाए हुए हैं। इस दौरान वह अंग्रेजी गाने की धुन पर नाच रहे हैं। हार्दिक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘यू नो हाउ वी डू’। इस वीडियो में कोहली ने कमेंट में ‘शकाबूम’ लिखा है। कोहली एशिया कप में शानदार फॉर्म में थे, जिसे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। फिर दिन के ब्रेक के बाद 23 सितंबर को नागपुर में दोनों टीमें दूसरे मुकाबले में टकराएंगी। वहीं आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। यह तीनों मैच शाम 7.30 बजे शुरू होंगे।
कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
Edited By