---विज्ञापन---

IND vs AUS T20: गेंदबाजी का फ्लॉप शो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बनाकर भी हार गई टीम इंडिया

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को मोहाली में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड बनाया, इसके बावजूद भारतीय टीम गेंदबाजी में फ्लॉप रही और 4 विकेट से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 21, 2022 11:21
Share :
hardik pandya

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को मोहाली में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड बनाया, इसके बावजूद भारतीय टीम गेंदबाजी में फ्लॉप रही और 4 विकेट से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा- आज बुमराह नहीं खेल रहे हैं। वह संभवत: दूसरा और तीसरा मैच खेलेंगे। ऋषभ पंत भी चूक गए।

भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 208 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ 30 गेंदों में 71 रन का ब्लॉकबस्टर शो दिखाया। उन्होंने 7 चाैके और 5 छक्के ठोके। केएल राहुल ने 55, रोहित शर्मा ने 11, विराट कोहली ने 2, सूर्यकुमार यादव ने 46, अक्षर पटेल और दिनेश कार्तिक ने 6-6 रन बनाए। हर्षल पटेल ने 7 रनों का योगदान दिया।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें IND vs AUS: आज 2 छक्के लगाते ही कप्तान रोहित बना लेंगे यह बड़ा रिकॉर्ड, जानें

गेंदबाजी का फ्लॉप शो

---विज्ञापन---

शानदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय फैंस को गेंदबाजी यूनिट से उम्मीद थी, लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम के हाथ से मैच फिसल गया। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन दिए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उमेश यादव ने 2 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट निकाले। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन दिए। उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 22 रन दिए। युजवेंद्र चहल ने 3.2 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट निकाला। अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

ग्रीन और वेड की शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से  मैथ्यू वेड और कैमरॉन ग्रीन ने शानदार पारी खेली। वेड ने 21 गेंदेां में 45 रन बनाए। ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रन ठोके। IND-AUS का दूसरा मुकाबला नागपुर में 23 सितंबर को खेला जाएगा। देखना होगा कि टीम इंडिया किस तरह वापसी करती है।

भारतीय टीम में ये बदलाव

टीम इंडिया ने पंत जगह दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया। वहीं बुमराह की जगह उमेश यादव ने टीम में वापसी की। उमेश ने तीन साल बाद टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने अपना अंतिम टी 20 इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2019 को खेला था।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा- जो कुछ भी करेंगे, वह विश्व कप की तैयारी में है। मुझे लगता है कि हर बार जब भी आप भारत आते हैं, तो यह एक चुनौती होती है। हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं और आस-पास ओस हो सकती है।

 

अभी पढ़ें South Africa T20 league auction: बावुमा समेत इन 10 दिग्गजों में किसी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

ऑस्ट्रेलिया की टीम में सिंगापुर के खिलाड़ी टिम डेविड को जगह दी गई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू किया।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: 1 एरोन फिंच (कप्तान), 2 कैमरून ग्रीन, 3 स्टीवन स्मिथ, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 जोश इंग्लिस, 6 टिम डेविड, 7 मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), 8 पैट कमिंस, 9 नाथन एलिस, 10 एडम ज़म्पा, 11 जोश हेजलवुड

भारत की प्लेइंग इलेवन: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 केएल राहुल, 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 हार्दिक पांड्या, 6 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7 अक्षर पटेल, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 हर्षल पटेल, 10 उमेश यादव, 11 युजवेंद्र चहल

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 20, 2022 10:32 PM
संबंधित खबरें