---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘चमकते रहो…,’ सूर्यकुमार यादव के टेस्ट डेब्यू से गदगद हुए रवि शास्त्री, दिनेश कार्तिक ने लिखी बड़ी बात

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने टेस्ट डेब्यू किया। इस दौरान केएस भरत अपनी मां से गले मिलकर भावुक हो गए तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव भी इस प्राउड मोमेंट पर इमोशनल नजर आए। सूर्या को पूर्व कोच रवि […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 10, 2023 11:02
Share :
IND vs AUS Suryakumar Yadav KS Bharat Ravi Shastri
IND vs AUS Suryakumar Yadav KS Bharat Ravi Shastri

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने टेस्ट डेब्यू किया। इस दौरान केएस भरत अपनी मां से गले मिलकर भावुक हो गए तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव भी इस प्राउड मोमेंट पर इमोशनल नजर आए। सूर्या को पूर्व कोच रवि शास्त्री ने डेब्यू कैप दी। इस दौरान उन्होंने सूर्या को कैप देकर बड़ी जिम्मेदारी उठाने का मैसेज दिया।

सूर्या- चमकते रहो

सूर्या के डेब्यू से गदगद शास्त्री ने अपने इमोशन ट्विटर पर जाहिर किए। उन्होंने लिखा- सूर्या- चमकते रहो। आपने टी20 में बल्लेबाजी को नए सिरे से परिभाषित किया और अब सबसे सही फॉर्म- टेस्ट की बारी है। वास्तविक बने रहें।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS: ‘रिदम था और’…5 विकेट लेने के बाद जडेजा ने पिच को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

सूर्या और केएस भरत के डेब्यू पर टीम इंडिया के विकेटकीपर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने कहा- देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना एक सच्चा सम्मान है। सूर्यकुमार यादव और केएस भरत के लिए शुभकामनाएं।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सूर्या के टेस्ट डेब्यू पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- हमारे सूर्यकुमार यादव को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए बधाई। ऑल द बेस्ट, सूर्या दादा।

और पढ़िए –‘तुम चैंपियन हो Ravindra Jadeja’, दिग्गज स्पिनर ने शानदार वापसी पर किया स्वागत

रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए

पहले दिन के मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रनों पर ढेर हो गई। रवींद्र जडेजा ने चोट के बाद शानदार वापसी की और 5 विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन ने 3, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट निकाला। टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नाबाद हैं। तीसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी करने आए हैं। टीम इंडिया अभी 100 रनों से पीछे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन के मैच में क्या मोड़ सामने आते हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 09, 2023 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें