IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जा रहा है। दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 113 रन पर सिमट गई है। दिल्ली की पिच पर रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रनों के तरस गए।
टीम इंडिया के लिए स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने कुल 7 बल्लेबाजों का शिकार किया है। पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। यानी इस मुकाबले में अकेले जडेजा ने 10 खिलाड़ियों को आउट किया। रविवार को जब दिल्ली टेस्ट का तीसरा दिन शुरू हुआ तो जडेजा ने पहले उस्मान ख्वाजा को चलता किया। फिर लाबुशेन, स्मिथ और फिर कुल 7 झटके दिए।
जडेजा ने किया हैंड्सकॉब्स का शिकार
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉब्स को भी आउट किया। जिस गेंद पर ये बल्लेबाज आउट हुआ वह पकड़कर थोड़ा बाहर गई और बल्ले से ऐज लेकर सीधा विराट कोहली के हाथों में समा गई। विराट ने स्लिप में एक शानदार कैच पकड़ा।
और पढ़िए – चार कदम आगे बढ़े Virat Kohli, टॉड मर्फी ने फेंकी शानदार बॉल और हो गया खेल, देखें वीडियो
Jaddu 🔥 pic.twitter.com/SxozEohi62
— R∆J€SH (@SOseetarama) February 19, 2023
जडेजा ने ऐसे किया हैंड्सकॉब्स का शिकार
रवींद्र जडेजा ने 24वें ओवर की पहली गेंद पर ही Peter Handscom का शिकार किया। आउट होने के बाद बल्लेबाज बेहद निराश औ दुखी नजर आया। क्योंकि हैंड्सकॉब्स ने पहली पारी में 72 रन बनाए थे और दूसरी पारी में महज शून्य पर ही आउट हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
और पढ़िए – जीत से गदगद हैं क्रिकेट के भगवान….शमी समेत इन 4 खिलाड़ियों के लिए किया ये खास ट्वीट
"Learn from your mistakes..!"
That's some quick reflex catch from Kohli🙌🏻🤩
King giving answers to people who trolled him for dropping cathes at slip in First Test!!🤫
What a ball again from Jaddu!!#ViratKohli𓃵 #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy #Jadeja pic.twitter.com/rw1EXR0VUx
— Prajwal Kalappa (@PrajwalKalappa) February 19, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के दम पर इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने 115 रनों का टारगेट रखा है। टीम इंडिया तीसरे दिन के पहले सेशलन में बल्लेबाजी करने भी आ गई है। भारत ने 6 रन बना लिए हैं और यहां से जीत के लिए अब 109 रनों की दरकार है।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें