IND vs AUS: भारत ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट मात दी है। भारत की इस शानदार जीत से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर गदगद हैं। मैच के बाद सचिन ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को जीत का सूत्रधार बताया है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने इस खास ट्वीट के साथ शमी, जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की फोटो भी साझा की है। सचिन ने बताया कि पहली पारी में शमी ने बढ़िया खेल दिखाया। आपको बता दें कि शमी ने 4 विकेट निकाले थे। फिर सचिन ने अश्विन-अक्षर पटेल की पार्नरशिप का जिक्र किया।
और पढ़िए – रवींद्र जडेजा ने झटके 10 विकेट, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात, सीरीज में 2-0…
A real “TEST” of character this match turned out to be with both teams having their moments.@MdShami11 was brilliant in the 1st innings. Axar & Ashwin’s partnership brought India back into the game and @imjadeja literally “TURNED” the match in our favour in the 2nd.#INDvAUS pic.twitter.com/45BEJG8fpq
---विज्ञापन---— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 19, 2023
इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने बताया कि दूसरी पारी में जडेजा ने टीम इंडिया की वापसी कराई। आपको बता दें कि जडेजा ने दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए हैं। जडेजा ने पहली पारी में भी 3 विकेट निकाले थे।
जडेजा रहे जीत के हीरो
दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए। यह जडेजा का टेस्ट में बेस्ट परफॉर्मेंस है। लिहाजा उन्हें मैच में मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया है।
और पढ़िए – पड़कर Lyon का स्टंप उखाड़ ले गई जडेजा की गेंद, हिलने तक का मौका नहीं मिला, देखें
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का हाल
अगर मैच की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट 17 फरवरी से शुरू हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली थी, भारत ने पहली पारी 262 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त हासिल की
टीम इंडिया ने लगातार दूसरा टेस्ट जीतकर बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही BGT पर भारत का कब्जा बरकरार रहना तय हो गया। इस सीरीज में अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं और ऑस्ट्रेलिया इन दोनों को जीतकर 2-2 की बराबरी कर सकता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें