IND vs AUS: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 186 रन बनाए हैं। भारत के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद पर 50 रन ठोक दिए। सूर्या के अलावा केएल राहुल ने भी फिफ्टी ठोकी।
भारतीय पारी के दौरान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की खतरनाक बाउंसर ने पहले सूर्यकुमार यादव का हेलमेट तोड़ा, फिर फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्हें केन रिचर्डसन ने फंसा लिया। सूर्या ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर AB de Villiers की तरह छक्का मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हुए।
https://twitter.com/inaseerkhannk1/status/1581895811583336448?s=20&t=J21enwz2dr4DRLV4wQnaDQ
विकेट लेने के बाद हंसने लगा बॉलर
जब केन रिचर्डसन ने की गेंद पर उन्होंने स्क्वायर लेंग के ऊपर से छक्का जड़ने की कोशिश की तो बॉलर ने उनके शरीर की तरफ गेंद फेंक दी। इस तरह सूर्या के बल्ले का एड लेकर गेंद हवा में उठी और सीधा बॉलर के हाथों में चली गई। बॉलर कैच लेने के बाद हंसने लगा, उधर सूर्या पवेलियन लौट गए। ये नजारा देख कॉमेंटेटर भी हंसने लगे।
अभी पढ़ें – W W W W…Mohammed Shami ने मचाई तबाही…1 ओवर में कर दिया कंगारूओं का काम तमाम, देखें VIDEO
https://twitter.com/KarthiKalls/status/1581890240544796672?s=20&t=G-iJLkEULtgyfDAXduMC7A
जबरदस्त फॉर्म में हैं सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का भी निकला। 151 रनों के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले यादव टीम इंडिया के लिए जबरदस्त रन बना रहे हैं। उनका हालिया फॉर्म गजब का रहा है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें