IND vs AUS 3rd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर टेस्ट शुरू होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से केएल राहुल का पत्ता कट सकता है। उनकी जगह शुबमन गिल को मौका मिलने की संभावना है। इस मसले पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
आकाश चोपड़ा ने बताया कि केएल राहुल को इंदौर टेस्ट में जगह नहीं मिलती तो इसके पीछे 2 बड़े कारण हो सकते हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि ‘उपकप्तानी के पद से हटने के बाद काफी ज्यादा संभावना है कि केएल राहुल तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।’
आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को जगह नहीं मिलने पर 2 कारण बताए
आकाश ने केएल राहुल को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने के पीछे दो कारण बताए। आकाश ने कहा कि ‘पहला ये कि वो पिछली 7 टेस्ट पारियों में रन नहीं बना सकें हैं। हालांकि 7वीं पारी में आप दुर्भाग्य से आउट हुए थे और आप जल्दी ऐसे आउट नहीं होते हैं। दूसरा कारण यह है कि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल एक शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं उन्होंने पिछली कुछ पारियों में कई शतक और एक दोहरा शतक भी लगा दिया है।’
और पढ़िए – हैरी ब्रूक ने दोहराया 15 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड…ऐसा करने वाले दूसरे इंग्लिश क्रिकेट बने
रोहित शर्मा ने किया राहुल का समर्थन
जबकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा साफ संकेत दे चुके हैं कि वह राहुल को बैक करेंगे। रोहित शर्मा ने 28 फरवरी को केएल राहुल के फ्लॉप होने पर कहा कि ‘हां, शीर्ष क्रम से ज्यादा रन नहीं, लेकिन वह गुणवत्ता लाते हैं और वें फॉर्म में वापस आने से बस एक-दो पारी ही दूर हैं।’
और पढ़िए – इंग्लैंड यहां हार गई मैच, Ben Foakes को मारना था छक्का, लेकिन पलट गई बाजी, देखें Video
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं केएल राहुल
आपको बता दें कि राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने नागपुर टेस्ट में 20, जबकि दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाया था। राहुल का साल 2022 भी बेहद खराब गया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि अगर राहुल को एक मौका और मिलेगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें