---विज्ञापन---

NZ vs ENG: हैरी ब्रूक ने दोहराया 15 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड…ऐसा करने वाले दूसरे इंग्लिश क्रिकेट बने

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट रोमांचक रहा। इस मुकाबले में कीवी टीम ने 1 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक के नाम अनोखा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 28, 2023 14:21
Share :
NZ vs ENG 2nd test Harry Brook
NZ vs ENG 2nd test Harry Brook

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट रोमांचक रहा। इस मुकाबले में कीवी टीम ने 1 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

मुकाबले के आखिरी दिन हैरी ब्रूक बिना गेंद खेले आउट हो गए और डायमंड डक का शिकार हुए। वह इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जो डायमंड डक का शिकार हुए हैं। ब्रूक से पहले साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोंटी पनेसर बिना कोई गेंद खेले रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे। तब पनेसर के नाम डायमंड डक का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था।

---विज्ञापन---

15 साल बाद हैरी ब्रूक के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

2008 में मोंटी पनेसर के बाद 15 साल बाद 2023 में हैरी ब्रूक के नाम डायमंड डक का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ हुआ है। डायमंड डक तब होता है जब ऐसे बल्लेबाज जो बिना गेंद खेले आउट होकर मैदान से बाहर चले जाते हैं, उनको डायमंड का शिकार बल्लेबाज कहा जाता है।

और पढ़िए – ब्लंडेल ने कूदकर पकड़ा James Anderson का कैच, न्यूजीलैंड ने 1 रन से जीता रोमांचक मैच, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

क्रिकेट में किसे कहते हैं डायमंड डक होना

जब भी कोई खिलाड़ी बिना बॉल खेले आउट होता है तो उसे क्रिकेट में डायमंड डक कहा जाता है। आपने भी देखा होगा कि दूसरे छोर पर खड़ा रहने वाला बैटर कई बार बिना बॉल खेले रनआउट होकर पवेलियन लौट जाता है। इसे डायमंड डक कहते हैं, जबकि अगर बल्‍लेबाज पहली गेंद का सामना कर रहा हो, लेकिन गेंद वाइड हो जाए और विकेटकीपर उसे स्टंप आउट कर दे तो यह भी डायमंड डक की श्रेणी में आता है।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच स्कोर कार्ड

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में खेला गया था। जिसमें इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पहली पारी 435/8 के स्‍कोर पर घोषित की थी। जवाब में कीवी टीम की पहली पारी 209 रन पर समिट गई। फिर उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

और पढ़िए – खड़े-खड़े शॉट मारने जा रहे थे Joe Root, गेंदबाज ने दिखाई चालाकी और हो गया खेल, देखें वीडियो

https://twitter.com/CricFever_/status/1630458898229645312?s=20

फॉलोआन खेलते हुए न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में मजबूत वापसी की और 483 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्‍लैंड को यह मैच जीतने के लिए 258 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 256 रन पर ऑलआउट हो गई और 1 रन से मैच हार गई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 28, 2023 01:21 PM
संबंधित खबरें