IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी 2023 से दिल्ली में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा को चयन के लिए थोड़ी माथापच्ची करनी पड़ेगी। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है और अब पांचवे नंबर पर कौन खेलेगा इसे लेकर सवाल खड़ा हो गया है। अगर अय्यर को मौका दिया जाता है तो सूर्या का पत्ता कट सकता है। अब इसे लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा हिंट दिया है।
और पढ़िए – दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, टी-20 में 100 विकेट लेने वाली बनी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर
सूर्यकुमार यादव और अय्यर में किसे मिलेगी जगह ?
श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से उबर चुके हैं और बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ ने उन्हें मंजूरी दे दी हैं। अय्यर अब दिल्ली टेस्ट के लिए टीम के साथ शामिल होंगे। वहीं उनके आने से सूर्यकुमार का रास्ता मुश्किल हो गया है। इसे लेकर जब कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने अय्यर का पक्ष लेते हुए कहा कि -अगर श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट रहे तो उनका प्लेइंग 11 में जरूर रहेंगे। इससे ये साफ होता है कि सूर्यकुमार यादव का दूसरा मैच खेलना मुश्किल है।
हालांकि द्रविड़ ने ये भी कहा है कि -‘ किसी का चोट से उबरकर वापस आना हमेशा अच्छा होता है। हम चोटों के कारण किसी खिलाड़ी को खोना पसंद नहीं करते हैं और यह किसी टीम के लिए अच्छा नहीं है। इस मामले में हम अभ्यास सत्र के बाद कुछ फैसला करेंगे।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें