---विज्ञापन---

IND vs AUS 2nd T20: ईशान किशन ने जड़ा शानदार अर्धशतक, MS Dhoni को पीछे छोड़ हासिल की खास उपलब्धि

IND vs AUS 2nd T20: दूसरे मैच में ईशान किशन ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी। महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर रचा इतिहास।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 26, 2023 21:03
Share :
IND vs AUS 2nd T20 ishan kishan 50-plus scores as designated wicketkeepers for India in T20Is
Image Credit: Social Media

IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई और भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए।

अब ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवा, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन इन तीनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जमाए। जायसवाल 53, ऋतुराज 58 और ईशान किशन 52 रन बनाए। इस मैच में ईशान किशन के नाम एक खास उपलब्धि भी दर्ज हुई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 2nd T20: यशस्वी की धमाकेदार पारी, महज 24 गेंदों पर ठोका अर्धशतक..पावरप्ले में रचा इतिहास

Whtasapp Channel Logo Template (3)

---विज्ञापन---

ईशान ने महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ा पीछे

बता दें, इस मैच में ईशान किशन ने 52 रनों की पारी खेली। ईशान अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दूसरे विकेकीपर बल्लेबाज बन गए है। इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने टी20 इंटरनेशनल में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 2 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। वहीं अब ईशान किशन के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 3 से ज्यादाबार 50 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है।

1. केएल राहुल 3 अर्धशतक
2. ईशान किशन 3 अर्धशतक
3. महेंद्र सिंह धोनी 2 अर्धशतक
4. ऋषभ पंत 2 अर्धशतक

ईशान किशन ने नंबर तीन पर आकर ये धमाकेदार पारी खेली है। अपनी पारी के दौरान किशन ने 4 छक्के और 3 चौके जड़े। मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी शानदार रही और पारी के अंत तक भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों को जमकर धोया। पारी के आखिर में रिंकू सिंह ने अपनी तेज पारी से फैंस का दिल जीत लिया। रिंकू सिंह ने महज 9 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रिंकू ने 4 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 26, 2023 09:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें