IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 134 रनों से विशाल जीत हासिल की। रोहित शर्मा के शतक से लेकर रविंद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन तक इस मैच से कई ऐसी बड़ी बातें सामने आई है जो कि हमेशा भारतीय फैंस के जहन में रहेगी। इन्हीं में से 10 चीज़े हम आपकों बताने जा रहे हैं।
IND vs AUS 1st Test: ये रही मैच की 10 बड़ी बातें
1 रोहित शर्मा का शतक
नागपुर में खेले गए टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा और अपना डेढ़ साल का सूखा समाप्त कर दिया। ये उनका कप्तान के रुप में टेस्ट में पहला शतक था और इसी के साथ वे तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
और पढ़िए – ‘मैं आजकल काफी घबराया हुआ हूं’…जानिए अश्विन ने क्यों दिया ये बड़ा बयान
2. रविंद्र जडेजा की वापसी
इस टेस्ट के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रविंद्र जडेजा ने ना सिर्फ गेंद से बल्कि अपनी बल्लेबाजी की कला से भी सभी को अपना मुरीद बना लिया। जडेजा ने इस मैच में 7 विकेट लिए और 70 रन भी बनाए।
3. मर्फी का शानदार डेब्यू
ये मैच जहां पूरी ऑस्ट्रे्लियाई टीम के लिए निराशा भरा साबित हुआ वहीं इसमें भी डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी खूब चमके। मर्फी ने एक ही पारी में 7 विकेट लिए और कई दिग्गजों को हैरान कर दिया।
4. मोहम्मद शमी का ऑलराउंड प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने इस मैच में गेंद के अलावा बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने मैच में 37 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 3 छक्के भी जड़े। इसके अलावा उन्होंने मैच में डेविड वॉर्नर का शानदार विकेट भी लिया।
Domination 👊
Outstanding effort from India to go 1-0 up against Australia in the Border-Gavaskar Trophy 👌#WTC23 | #INDvAUS | 📝: https://t.co/69XuLpfYpL pic.twitter.com/d6VR2t7Zyp
— ICC (@ICC) February 11, 2023
5. अश्विन ने झटके पांच विकेट
भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने आते ही गदर मचाना शुरू कर दिया। अश्विन ने डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशा समेत कई बल्लेबाजों को आउट किया।
6. डेविड वॉर्नर ने फिर किया निराश
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने इस मैच में एक बार फिर से निराश किया। वे दोनों ही पारियों में जल्द ही आउट हो गए और मात्र 11 रन ही बना पाए।
और पढ़िए – इंडिया ने 2 घंटे में लिया 36 का बदला, पहले मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड
7. जडेजा पर आईसीसी ने की कार्रवाई
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने उंगली पर क्रीम लगाया, जिसका वीडियो हर तरफ वायरल हो गया। वहीं इस पर आईसीसी ने कार्रवाई करते हुए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया है।
8. एक ही सेशल में पूरी टीम हुई ऑलआउट
इस मैच की एक और बड़ी बात ये भी रही की ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में संभल ही नहीं पाई और किसी भी खिलाड़ी ने अश्विन और जडेजा के सामने लड़ाई नहीं दिखाई। परिणाम ये रहा कि पूरी टीम एक ही सेशन में ऑलआउट हो गई।
9. नो-बॉल पर बोल्ड हुए स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया और ऑस्ट्रेलिया 88 रन पर ऑलआउट हो गया था। लेकिन, थर्ड अंपायर ने बताया कि यह नो-बॉल थी। स्मिथ नॉटआउट रहे और भारत की जीत का इंतजार बढ़ गया। जिसके चलते स्मिथ 25 बॉल में 21 रन के स्कोर पर नॉटआउट ही रह गए।
10. अक्षर पटेल और जडेजा ने की शानदार पार्टनर्शीप
मैच में अक्षर पटेल भले ही गेंद से ज्यादा कुछ ना कर सके हों लेकिन उनका बल्ला खूब बोला। अक्षर पटेल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 88 रनों की साझेदारी की। ये पार्टनर्शीप भारत के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हुई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें