नई दिल्ली: आईसीसी की ओर से वनडे रैंकिंग को अपडेट किया गया है। बुधवार को जारी की गई लेटेस्ट ODI रैंकिंग में आयरलैंड के युवा खिलाड़ी हैरी टेक्टर ने इतिहास रचते हुए टॉप-10 में धमाकेदार एंट्री मारी। टेक्टर ने हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। इसके दम पर उन्होंने वनडे बैटिंग रैंकिंग में छलांग लगाई है। टेक्टर ने चेम्सफोर्ड में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान करियर की सर्वश्रेष्ठ 140 रन की पारी खेली। 23 साल के टेक्टर श्रृंखला में 206 रन बनाकर अग्रणी रन-स्कोरर बने।
टेक्टर का 7वां स्थान आयरलैंड के लिए बल्लेबाजी में सर्वश्रेष्ठ
टेक्टर ने इसके साथ ही 72 रेटिंग अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की और शीर्ष 10 में एंट्री मारी। टेक्टर अब 722 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 886 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। टेक्टर का 7वां स्थान आयरलैंड के लिए बल्लेबाजी में सर्वश्रेष्ठ है। यह आयरलैंड के एक पुरुष बल्लेबाज द्वारा वनडे क्रिकेट में हासिल की गई अब तक की सबसे अधिक रेटिंग है।
विराट कोहली को नुकसान
टेक्टर के ऊपर आने से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को नुकसान हुआ है। कोहली अब 719 अंकों के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं। जबकि रोहित शर्मा 10वें स्थान पर काबिज हैं। आयरलैंड के खिलाड़ी के मामले में हाईऐस्ट रेटिंग पॉइंट पॉल स्टर्लिंग ने हासिल किए थे। वह जो जून 2021 में 697 अंक तक पहुंच गए थे।
रैंकिंग में सुधार करने का मौका
टेक्टर को अपनी रैंकिंग में सुधार करने का मौका मिलेगा, जब आयरलैंड जून-जुलाई के दौरान जिम्बाब्वे में आईसीसी मेन्स क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेगा। कप्तान एंडी बालबर्नी ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा- उसके पास आगे बढ़ने और आयरिश क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक होने के लिए सभी गुण हैं। वह हमारे लिए जितने अधिक रन बनाएंगे, हम उतनी ही बेहतर जगह बनाने जा रहे हैं।