Rameez Raja Vs Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सलेक्टर बनने के बाद शाहिद अफरीदी एक्शन मोड में हैं। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने पहली बार पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा (Ramij Raja) पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है।
शाहिद अफरीदी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘मुझे पावर मिली है और मैं इसे अपनी टीम के साथ शेयर करता हूं, ऐसा करने से ही हमें नतीजे हासिल होंगे। कुर्सी मिलने के बाद अगर आप किसी की नहीं सुनते और सिर्फ अपनी चलाते हैं, तो यह गलत हैं।
आपको बता दें कि रमीज राजा पर आरोप है जब वह पीसीसी चीफ थे तो उनके वक्त में पीसीबी में ‘वन मैन शो’ चलता था। शाहिद अफरीदी ने इसी को लेकर रमीज राजा पर निशाना साधा है।
और पढ़िए –IPL-2023: मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, नए साल में वापसी करेगा यह धाकड़ गेंदबाज
मैं ब्लेम गेम नहीं खेलता- अफरीदी
पीसीबी से हटाए जाने के दौरान रमीजा राजा से खराब व्यवहार के आरोपों पर भी शाहिद ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम उन्होंने क्या कहा है, मैं अपने दायरे में रहकर काम करता हूं और ब्लेम गेम नहीं खेलता। गलती किसी से भी हो सकती है और हमें उसे मानने के लिए बड़ा दिल दिखाना चाहिए न कि इल्जाम किसी और पर लगा दें, आखिर हम इंसान हैं फरिश्ता नहीं।
अफरीदी ने बताया पीसीबी का सच
शाहिद अफरीदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जब मैं चीफ सेलेक्टर बना, तो पता चला कि यहां कम्युनिकेशन गैप बहुद ज्यादा है। खिलाड़ी, डॉक्टर और मैनेजमेंट में किसी तरह का कोई संवाद नहीं था, न ही किसी को अपने रोल के बारे में पता था. उसे क्या करना है, क्या नहीं।
और पढ़िए –PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट पहले पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, दर्शकों में खुशी की लहर
टीम में शामिल सभी से वन-टू-वन बातचीत की
शाहिद अफरीदी ने ये भी कहा कि मैंने प्लेयर और टीम में शामिल हर बंदे से वन-टू-वन बात की, उनकी दिक्कतों को समझा और फिर अपनी कमेटी के साथ बैठकर उनका हल तलाशने की कोशिश की है।’
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By