---विज्ञापन---

IPL-2023: मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, नए साल में वापसी करेगा यह धाकड़ गेंदबाज

IPL-2023: आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नहीं गुजरा था, लेकिन इस बार टीम पुराने रंग में लौटने को बेताब नजर आ रही है। ऑक्शन में भी मुंबई ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को चुना है। वहीं अब मुंबई इंडियंस के लिए एक खुशखबरी है। जोफ्रा आर्चर वापसी के लिए तैयार मुंबई इंडियंस […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 2, 2023 10:42
Share :
mumbai indians good news for jofra archer return
mumbai indians good news for jofra archer return

IPL-2023: आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नहीं गुजरा था, लेकिन इस बार टीम पुराने रंग में लौटने को बेताब नजर आ रही है। ऑक्शन में भी मुंबई ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को चुना है। वहीं अब मुंबई इंडियंस के लिए एक खुशखबरी है।

जोफ्रा आर्चर वापसी के लिए तैयार

मुंबई इंडियंस ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन चोट की वजह से ऑर्चर क्रिकेट से दूर हो गए और उन्होंने आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेला था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए- PAK vs NZ: दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मैं वापसी के लिए तैयार

दरअसल, नए साल के पहले दिन जोफ्रा ऑर्चर ने ट्वीट करके जानकारी दी है, वह क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है। ऑर्चर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं तैयार हूं’। बता दें ऑर्चर ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में खेला था। जिसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िएबल्लेबाज ने किया हवाई फॉयर, फील्डर ने हवा में उड़कर पकड़ लिया असंभव कैच, देखें Video

बुमराह-आर्चर की जोड़ी मचाएगी धमाल

बता दें कि पिछले साल मुंबई इंडियंस ने ऑर्चर को 8 करोड़ रुपए की रकम लगाकर खरीदा था। सबको उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा ऑर्चर की जोड़ी धमाल मचाएगी, लेकिन ऑर्चर चोट की वजह से बाहर हो गए। लेकिन इस बार सबको उम्मीद है कि आर्चर के फिट होने के बाद आईपीएल में बुमराह-आर्चर की जोड़ी का कमाल देखने को मिलेगा। जिससे मुंबई इंडियंस का खेमा खुश जरूर होगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 01, 2023 02:45 PM
संबंधित खबरें