---विज्ञापन---

‘राहुल द्रविड़ के लिए हनीमून पीरियड खत्म’ पूर्व चयनकर्ता ने दी वर्ल्ड कप को लेकर वार्निंग

नई दिल्ली: इसी साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप खेलना खेला जाएगा। टीम इंडिया इसकी तैयारी में लगी हुई है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। एशिया कप 2022 से टीम बाहर हो चुकी है। सुपर 4 के दो लगातार मैच में रोहित शर्मा की टीम को हार मिली। इस हार के […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Sep 10, 2022 15:45
Share :

नई दिल्ली: इसी साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप खेलना खेला जाएगा। टीम इंडिया इसकी तैयारी में लगी हुई है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। एशिया कप 2022 से टीम बाहर हो चुकी है। सुपर 4 के दो लगातार मैच में रोहित शर्मा की टीम को हार मिली। इस हार के बाद कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ की आलोचना हो रही है। टीम के सलेक्शन से कई लोग नाराज हैं। इस बीच पूर्व चयनकर्ता सबा करीम का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि राहुल द्रविड़ का हनीमून पीरियड खत्म हो गया है।

हनीमून पीरियड अब खत्म

सबा करीम ने कहा कि राहुल द्रविड़ के लिए अब मुश्किल समय शुरू हुआ है। उन्हें भी पता है कि उनका हनीमून पीरियड अब खत्म हो गया है। उन्होंने कहा ‘यह बात तो राहुल द्रविड़ भी जानते हैं कि अब हनीमून पीरियड खत्म हो गया है। अब वह परफेक्ट टीम बनाने की कोशिश में हैं। मगर अब तक वह मजबूत ऐसा करते नहीं दिखे हैं। मगर उनसे ऐसा करने की उम्मीद जरूर है। यह राहुल द्रविड़ के लिए मुश्किल समय है। राहुल काफी समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति हैं। वह जानते हैं कि अपनी कोचिंग को यदि सफल बताना है, तो उनके पास एक ही तरीका है कि यदि भारतीय टीम पहले नंबर पर तो ICC इवेंट्स जीते और दूसरे नंबर पर SENA देशों में सीरीज जीते।

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सिर्फ टेस्ट जीतने की बात नहीं कर रहा हूं। यह तो राहुल द्रविड़ जब बतौर प्लेयर खेलते थे, तब भी होता था। मगर भारतीय टीम SENA देशों में टेस्ट सीरीज जीतती है, तब कहीं जाकर राहुल द्रविड़ टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश होंगे।’

वर्ल्ड कप से पहले दो मजबूत टीमों से होगी टक्कर

बता दें कि अब ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत दौरे पर आना है। यहां दोनों टीम के बीच 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के ठीक बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी। साउथ अफ्रीका से तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Sep 10, 2022 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें