---विज्ञापन---

FIFA WC 2022: ‘अपना मुंह बंद रखो…’ गोलकीपर मार्टिनेज और मेसी ने नीदरलैंड के कोच लुइस वैन गाल को दी गाली

FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप के क्वाटरफाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच का नतीजा पेनल्टीशूट आउट में आया। मुकाबले के दौरान अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों के बीच कई बार तनतानी हुई। लेकिन हद तो तब हो गई जब पेनल्टी को बचाने के बाद एमिलियानो […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 11, 2022 12:46
Share :

FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप के क्वाटरफाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच का नतीजा पेनल्टीशूट आउट में आया। मुकाबले के दौरान अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों के बीच कई बार तनतानी हुई। लेकिन हद तो तब हो गई जब पेनल्टी को बचाने के बाद एमिलियानो मार्टिनेज ने डच कोच को गाली दी।

क्वार्टर फाइनल में अपनी टीम की पेनल्टी शूटआउट जीत के बाद अर्जेंटीना के नायक को एक डच मैनेजर पर गाली देते हुए कैमरे में कैद किया गया। लियोनेल मेसी ने भी डच कोच को गाली दी। लियोनेल मेसी ने रेफरी को गाली दी, प्रतिद्वंद्वी कोच को गाली दी और अपने एक प्रतिद्वंद्वी को गाली दी। मैच के कई वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए FIFA World Cup 2022: मेसी का मुकाबला लुका मोड्रिक से…ये हैं सेमीफाइनल की चार टीमें, देखें शेड्यूल

मार्टिनेज ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने वैन गाल के शब्दों का स्क्रीनशॉट लिया और उन्हें अपने मनोवैज्ञानिक के पास भेजा। उनका व्यंग्य नीदरलैंड के कोच लुइस वैन गाल पर निर्देशित था, जिन्होंने खेल से पहले बात की थी कि वह कितने आश्वस्त थे कि अगर पेनल्टी शूटआउट में उनकी टीम जीत जाएगी।

https://twitter.com/RoyNemer/status/1601349673838874624?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1601349673838874624%7Ctwgr%5Ed8a5d9e71ffd738995af9aaa8db5c7efcd273834%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Fsports%2Ffootball%2Fwatch-emiliano-martinez-hurls-abuse-toward-netherlands-coach-louis-van-gaal-8316614%2F

‘रेफरी ने किया गलती’

डच टीवी पर मैच के बाद के अपने साक्षात्कार में वैन गाल रेफरी के बारे में भी नाखुश थे। वैन गाल ने कहा, “मेरी नजर में संदिग्ध पेनल्टी के कारण हम 2-0 से पीछे थे। उन्होंने बहुत समय बर्बाद किया। मुझे रेफरी पसंद नहीं था, लेकिन हम रेफरी की वजह से नहीं हारे।

और पढ़िए France vs England: इस किक ने तोड़ा इंग्लैंड का सपना, हैरी केन ने मिस की पेनल्टी, एमबापे की हंसी…देखें Video

मेसी ने नीदरलैंड्स के कोच को किया इशारा

क्वार्टर-फाइनल मुकाबला 2-2 से ड्रॉ पर रुका। अर्जेंटीना के लिए मेसी ने दूसरा गोल दागा जिसके बाद उन्होंने नीदरलैंड्स के बेंच के सामने खड़े होकर हाथों से चिढ़ाने वाला इशारा किया। दरअसल क्वार्टर-फाइनल मुकाबले से ठीक पहले लुई वैन गाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि जब अर्जेंटीना की टीम के पास गेंद नहीं होती तब मेसी अपनी टीम की मदद के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाते।

मैच के अतिरिक्त समय के बाद मैच 2-2 से समाप्त होने के बाद शूटआउट में अर्जेंटीना को जीत मिली। गोली मार्टिनेज ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में वर्जिल वैन डिज्क और स्टीवन बर्गुइस से पेनल्टी बचाई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 10, 2022 07:19 PM
संबंधित खबरें