---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: आज मैदान पर अपना जलवा बिखेरेंगे मेसी और नेमार, इन टीमों के बीच होंगे क्वार्टर फाइनल के मुकाबले

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रही फीफा वर्ल्ड कप में राउंड ऑफ 16 का दौर समाप्त हो चुका है और आज से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। आज मैदान पर लियोनल मेसी, नेमार, रिचार्ससन समेत कई सितारे दिखने वाले हैं जो कि अपनी टीम को विश्व कप के सेमीफाइनल […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 10, 2022 10:29
Share :
FIFA World Cup 2022 Lionel Messi Neymar
FIFA World Cup 2022 Lionel Messi Neymar

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रही फीफा वर्ल्ड कप में राउंड ऑफ 16 का दौर समाप्त हो चुका है और आज से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। आज मैदान पर लियोनल मेसी, नेमार, रिचार्ससन समेत कई सितारे दिखने वाले हैं जो कि अपनी टीम को विश्व कप के सेमीफाइनल तक ले जाना चाहेंगे। आज पहला मैच ब्राजील और क्रोएशिया के बीच खेला जाने वाला है ये मैच भारतीय समयानुसार 8:30 बजे से शुरु होगा। वहीं दूसरा मैच नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। ये मैच देर रात 12:30 बजे शुरू होगा।

FIFA World Cup 2022 Today’s Matches: ये है आज के मैच

1. क्रोएशिया vs ब्राजील – रात 8:30 बजे

---विज्ञापन---

2. अर्जेंटीना VS नीदरलैंड – रात 12:30 बजे

और पढ़िएFIFA World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल में कब होंगे मेसी और रोनाल्डो की टीम के मुकाबले, यहां देखें पूरा शेड्यूल

---विज्ञापन---

1. क्रोएशिया vs ब्राजील

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला क्रोएशिया और ब्राजील के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी। दोनों टीमों ने चार मैच खेले हैं जिसमें तीन ब्राजील जीता है और एक ड्रॉ रहा है। बता दें कि निया की नंबर एक टीम ब्राजील में स्टार स्ट्राइकर नेमार टखने की चोट से फिट होकर लौट चुके हैं। इसके अलावा प्रमुख रक्षक खिलाड़ी डेनिलो की भी वापसी हो चुकी है। हालांकि क्रोएशिया को भी वह हल्के में नहीं लेना चाहेगी। गत उपविजेता क्रोएशिया की टीम ने प्री क्वार्टर में जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में जीत हासिल की थी। उसे अब ब्राजील के स्ट्राइकर्स से बचना होगा और गोल भी दागने होंगे।

और पढ़िएFIFA World Cup: क्वार्टर फाइनल किसकी-किससे भिड़ंत, यहां देखें पूरा समीकरण

2. अर्जेंटीना VS नीदरलैंड

सुपरस्टार फॉरवर्ड लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना का सामना शुक्रवार को फीफा विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से होगा। अपना आखिरी विश्वकप लियोनल मेसी पर सभी की निगाहें लगी होंगी जिनके दम पर अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा है। मेसी अपनी टीम को 8 साल के बाद सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहेंगे। वहीं, अर्जेंटीना को नीदरलैंड से कड़ी चुनौती मिलेगी। नीदरलैंड की टीम किसी को भी हराने का दमखम रखती है। मेसी ने भी कहा था कि एक और मुश्किल मैच सामने है। नीदरलैंड की टीम 2014 विश्वकप में अर्जेंटीना से मिली पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 09, 2022 09:49 AM
संबंधित खबरें