---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल में कब होंगे मेसी और रोनाल्डो की टीम के मुकाबले, यहां देखें पूरा शेड्यूल

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रही फीफा वर्ल्ड कप में राउंड ऑफ 16 का दौर समाप्त हो चुका है और सभी टीमें क्वार्टर फाइनल की तैयारियों में जुट गई है। क्वार्टर फाइनल में 8 टीमें एक दूसरे से सेमीफाइनल में पहुंचते के लिए भिड़ेगी और कई रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। क्वार्टर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 9, 2022 16:24
Share :
FIFA World Cup 2022 Quarter Final Schedule Cristiano Ronaldo, Lionel Messi
FIFA World Cup 2022 Quarter Final Schedule Cristiano Ronaldo, Lionel Messi

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रही फीफा वर्ल्ड कप में राउंड ऑफ 16 का दौर समाप्त हो चुका है और सभी टीमें क्वार्टर फाइनल की तैयारियों में जुट गई है। क्वार्टर फाइनल में 8 टीमें एक दूसरे से सेमीफाइनल में पहुंचते के लिए भिड़ेगी और कई रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। क्वार्टर फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी, एमबापे और हैरी केन जैसे खिलाड़ी मैदान पर दिखेंगे।

FIFA World Cup 2022 Quarter Final:क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमें

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 32 टीमों के साथ हुई थी और 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। उनमें ब्राजील, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, फ्रांस, पुर्तगाल, मोरक्को, नेदरलैंड्स और क्रोएशिया शामिल हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएFIFA World Cup 2022: आज मैदान पर अपना जलवा बिखेरेंगे मेसी और नेमार, इन टीमों के बीच होंगे क्वार्टर फाइनल के मुकाबले

FIFA World Cup 2022 Quarter Final Schedule: यहां देखें शेड्यूल

पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला 9 दिसंबर को ब्राजील और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समय से रात से साढ़े 8 बजे होगा। दूसरा क्वार्टर फाइनल भी 9 दिसंबर की ही देर रात साढ़े 12 बजे से शुरू होगा, जो कि नेदरलैंड्स और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। तीसरा क्वार्टर फाइनल मोरक्को और पुर्तगाल के बीच 10 दिसंबर को रात साढ़े 8 बजे से खेला जाएगा। जबकि इसके बाद देर रात साढ़े 12 बजे से चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल फ्रांस और इंग्लैंड में खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िएFIFA 2022: डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की धमाकेदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से दी मात

9 दिसंबर – ब्राजील बनाम क्रोएशिया (रात 8.30 बजे)
10 दिसंबर – नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना (रात 12.30 बजे)
10 दिसंबर- पुर्तगाल vs मोरक्को (रात 8.30 बजे)
11 दिसंबर- इंग्लैंड बनाम फ्रांस (रात 12.30 बजे)

विश्व कप खिताब किसने-कितनी बार जीता

अर्जेंटीना – 2 (1978 और 1986)
फ्रांस – 2 (1998 और 2018)
ब्राजील – 5 (1958, 1962, 1970, 1994, 2002)
इंग्लैंड – 1 (1966)
नीदरलैंड – 0
मोरक्को – 0
पुर्तगाल – 0
क्रोएशिया – 0

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 08, 2022 03:59 PM
संबंधित खबरें