Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

क्लब में मारपीट करना फुटबॉलर को पड़ा भारी, कांट्रेक्ट साइन होने से पहले ही हो गई जेल

Blue Butler Jailed: इंग्लैंड के युवा फुटबॉल खिलाड़ी ब्लू बटलर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल अपनी स्कील्स से सभी को इंप्रेस करने वाले इस इमर्जिंग प्लेयर को दो लोगों के साथ मारपीट करने के केस में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने ब्लू बटलर को 15 महीने […]

Blue Butler Jailed: इंग्लैंड के युवा फुटबॉल खिलाड़ी ब्लू बटलर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल अपनी स्कील्स से सभी को इंप्रेस करने वाले इस इमर्जिंग प्लेयर को दो लोगों के साथ मारपीट करने के केस में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने ब्लू बटलर को 15 महीने की सजा सुनाई है। ब्लू बटलर जल्द ही नए क्लब के साथ कांट्रेक्ट साइन करने वाले थे ऐसे में ये उनके करियर के लिए बुरी खबर है।

3 साल पहले की थी मारपीट

बता दें कि युवा फुटबॉलर ने तीन साल पहले अपने साथी जैक स्मिथ और जॉर्ज बटन के साथ मिलकर ईयान विली के साथ मारपीट की थी। ये घटना लॉकडाउन के दौरान जब क्लब में थोड़ी छूट दी गई थी तब हुई थी। इसका वीडियो भी सामने आया था। जिसके बाद तीनों के ऊपर केस दर्ज कर दिया गया था। इस लड़ाई के बाद ब्लू बटलर कुछ दिनों बाद इसी क्लब में एक और व्यक्ति के साथ लड़ाई कर बैठे थे। जिसमें सीट छीनने को लेकर उन्होंने मारपीट कर दी थी। इसमें 21 वर्षीय मॉडल लेयला हेल्स भी शामिल थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें इसीलिए बरी कर दिया क्योंकि 2020 में वह 18 साल के कम उम्र की थी।

हाल ही में किया था 'बड़ी चीजें आने' का पोस्ट

बता दें कि ब्लू बटलर को कई बड़े क्लब्स द्वारा अप्रोच किया जा रहा था और वे जल्द ही एक बड़ा कांट्रेक्ट भी साइन करने वाले थे। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और लिखा था कि 'बड़ी चीजें आने वाली हैं' हालांकि कुछ ही दिनों बाद उन्हें मारपीट के मामले में जेल जाना पड़ा। कोर्ट में उनके वकील ने बड़े कांट्रेक्ट का हवाला देते हुए राहत की मांग भी की लेकिन इसे नकार दिया गया।


Topics:

---विज्ञापन---