ENG vs NZ 1st Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने एक ऐसा शॉट् खेला, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। खास बात यह है कि जो रूट जिस शॉट् को खेलकर हीरो बने थे, उसी शॉट् पर वह गलती भी कर बैठे।
रिवर्स स्वीप खेलने में आउट हुए Joe Root
जो रूट ने 14 रनों की पारी के दौरान एक शॉट् बिल्कुल सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में खेला। उन्होंने राइड हैंड बल्लेबाज से लैफ्ट हैंड बल्लेबाज बनकर वेगनर की गेंद को बाउंड्री के पार कर दिया। लेकिन उसके बाद जब रूट दोबारा से यही शॉ्ट खेलने गए तो इस बार वह पूरी तरह से चूक गए और सीधा फील्डर के हाथ में गेंद दे बैठे। जिसका वीडियो तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए –IND vs AUS 2nd Test: बस इतने विकेट और…इतिहास रच देंगे अश्विन, अपने नाम कर सकते हैं 2 बड़े रिकॉर्ड
I don't know what to say, reckless aggression may be providing new set of taste to the test cricket.
Shots like these when they come off are stunning & when not, they look awful & absolute non sense, that too in test cricket.#nzvseng pic.twitter.com/RWAxZbevbx---विज्ञापन---— Ubaid Shah (@girdeh) February 16, 2023
बता दें कि जो रूट को परंपरागत बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से वह आडे़-तिरछे शॉ्ट खेल रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी बिल्कुल ऐसा ही करने की कोशिश की, जहां एक शॉ्ट में वह सफल हो गए, लेकिन दूसरी बार में गच्चा खा गए और अपना विकेट दे बैठे।
कीवी टीम के 3 बल्लेबाज आउट
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 325 रन बनाए हैं। वहीं कीवी टीम पहली पारी में अपने तीन विकेट गवां चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और रॉबिनसन ने एक विकेट लिया है।
इंग्लैंड प्लेइंग 11
बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (सी), बेन फोक्स (डब्ल्यूके), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
और पढ़िए –NZ vs ENG: James Anderson ने दिया विलियमसन को गच्चा, ऐसे किया शिकार, देखें
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11
टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी (c), नील वैगनर, ब्लेयर टिकनर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें