Duleep Trophy 2023: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया है। ईशान को ईस्ट जोन की टीम ने ऑफर दिया था। किशन ने क्यों इस ऑफर को रिजेक्ट किया है, इसका कोई ठोक कारण तो सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि किशन को ईस्ट जोन अपना कप्तान बनाना चाहती थी, लेकिन अब इंडिया ए के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरमन इस टीम की कमान संभालेंगे।
ईशान किशन ने खेलने से किया मना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईस्ट जोन टीम की चयन समिति के एक सदस्य ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “ईशान डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टीम में थे। हमने जोनल चयन समिति के संयोजक देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा कि क्या हम किशन का चयन कर सकते हैं? इस पर चक्रवर्ती ने ईशान से फोन पर संपर्क किया और वापस आकर हमें बताया कि वह दलीप ट्रॉफी खेलने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं।
कारण नहीं बताया गया
चयन समिति ने पीटीआई से कहा कि ‘हमें यह नहीं बताया गया कि चोट है या फिर अन्य कारण से नहीं खेलना चाहते। बस इतना है कि वह (ईशान किशन) खेलना नहीं चाहता है।”
केएस भरत और ईशान के बीच टक्कर!
दरअसल, टीम इंडिया के टेस्ट में रेगुलर विकेटकीपकर ऋषभ पंत सड़क हादसे के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। ऐसे में विकेटकीपिंग के लिए टेस्ट टीम में ईशान किशन की सीधी टक्कर केएस भरत से है। हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए WTC फाइनल में केएस भरत फ्लॉप रहे थे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इससे पहले बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया है।
ईशान किशन ने कहीं पांव पर कुल्हाड़ी तो नहीं मार ली?
वेस्टइंडीज दौरे से पहले ईशान किशन के पास टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह लेने के लिए दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाने की जरूत थी, लेकिन ईशान ने इस ट्रॉफी से नाम वापस लेकर एक तरह से अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है। क्योंकि केएस भरत पहले से ही प्लेइंग इलेवन में हैं। अब वह दलीप ट्रॉफी में अगर खोई हुई लय हासिल कर लेंगे तो टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर जगह पक्की कर सकते हैं।
दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम इस प्रकार है
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), शांतनु मिश्रा, सुदीप घरामी, रियान पराग, ए मजूमदार, बिपिन सौरभ, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), के कुशाग्र (विकेटकीपर), एस नदीम (उपकप्तान), शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप , अनुकुल रॉय, एम मुरा सिंह, ईशान पोरेल